लखीसराय: दो दिनों के अंदर विभिन्न सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि नौ लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. मरने वालों में जीजा-साला का रिश्ता बताया जाता है. रामगढ़ चौक प्रखंड के झुलौना गांव के समीप गुरुवार देर शाम एक बाइक सवार द्वारा पेड़ में धक्का मार दिये जाने के कारण बाइक पर सवार तीन लोगों में से दो की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महिसोना निवासी ललन राम अपने बेटे विकास कुमार व बहनोई बंडोल निवासी मुकेश कुमार के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर गुरुवार की देर शाम लखीसराय से बंडोल जा रहे थे. बताया जाता है कि बंडोल में उनके परिवार में एक मई को शादी होने वाली थी.
रात होने की वजह से अचानक बाइक का असंतुलन बिगड़ जाने से बाइक पेड में टकरा गयी. जिसमें से ललन राम(32 वर्ष)तथा मुकेश राम(35 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि विकास कुमार(19 वर्ष) गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस दुखद घटना में एक ही परिवार के दो सदस्य की मौत ने परिवार में खुशी के माहौल को गम में बदल दिया. घटना के बाद मृतक के परिवार में सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. शुक्रवार को औरेया गांव के पास सड़क पार करने के दौरान बाइक की टक्कर से खैरी निवासी सोनी कुमारी घायल हो गयी. जिसे आसपास के लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल भरती कराया गया. जहां उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर पटना पीएचसीएच के लिए रेफर कर दिया. वहीं शुक्रवार को ही हलसी प्रखंड के तेतरहट के पास एक बाइक के दुर्घटना होने से दो लोगों के घायल होने की सूचना है. घायल को जमुई निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया. घायल के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है. शनिवार को रामगढ़ चौक प्रखंड के ही नंदियावां के पास पिकअप वैन एवं मारुति स्वीफ्ट के बीच की टक्कर में एक छह वर्षीय बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कर इलाज किया जा रहा है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पिकअप झीनौरा से बिहारशरीफ जा रही थी, जब कि मारुति स्वीफ्ट बरबीघा से लखीसराय की ओर आ रही थी. नंदियावां के पास दोनों के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गयी. जिसमें पिकअप वैन चालक महिसोना निवासी सुबोध राम, बिहारशरीफ निवासी विजेंद्र यादव तथा उनका छह वर्षीय पुत्र छोटू कुमार घायल हो गये, जबकि मारुति स्वीफ्ट में सवार बरबीघा निवासी सत्येंद्र कुमार शर्मा तथा प्रमोद कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी का सदर अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया.