लखीसराय: शहर में सड़क जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. जाम की वजह से सड़क हादसे भी बढ़े हैं. पैदल चलने वालों को भी समस्या हो रही है. इन सबकी वजह फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण है. इसे लेकर नगर परिषद अब फुटपाथी अतिक्रमणकारी दुकानदारों पर जुर्माना लगा रहा है.
इन दिनों नगर परिषद द्वारा नाला का निर्माण कराया जा रहा है. इससे भी जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी है. शादी के मौसम में बाजार में लोगों की भीड़ रहती है. बरात वाहन दो घ्ांटे में बड़ी दुर्गा स्थान से नगर पालिका छोटी दुर्गा स्थान पार हो पाते हैं. पैदल यात्रियों को भी परेशानी हो रही है. आगे निकलने की होड़ में बाइक चालक गलत तरीके से ओवरटेक करते हैं, और जाम हो जाता है.
इसे लेकर भी यातायात की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गयी है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि शहर के विकास के लिए सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण कराया जा रहा है. उस पर फुटपाथ बनाया जायेगा. पैदल जानेवाले को परेशानी होती है. जाम से भी निजात मिलेगी. वही ट्रैफिक प्रभारी बिनोद कुमार ने कहा कि पुलिस के कमी के कारण थोड़ी परेशानी हो रही है. लेकिन जाम से निजात का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.