लखीसराय : सोमवार की अहले सुबह लखीसराय रेलवे स्टेशन पर एक ही टिकट काउंटर खुला रहने से यात्रियों की लंबी लाइन लगी हुई थी. यात्रियों ने आरोप लगाया कि काउंटर कर्मी अपने लोगों को बगल से और अंदर से टिकट दे रहे थे. लाइन में लगे यात्रियों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर […]
लखीसराय : सोमवार की अहले सुबह लखीसराय रेलवे स्टेशन पर एक ही टिकट काउंटर खुला रहने से यात्रियों की लंबी लाइन लगी हुई थी. यात्रियों ने आरोप लगाया कि काउंटर कर्मी अपने लोगों को बगल से और अंदर से टिकट दे रहे थे. लाइन में लगे यात्रियों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. बाद में स्थानीय बुद्धिजीवी के सहयोग से लाइन में खड़े यात्रियों को समझा बुझा कर एवं बुकिंग क्लर्क को लाइन में लगे यात्रियों को ही टिकट देने की बात कह शांत कराया गया.
जानकारी के अनुसार, सुबह इस स्टेशन से हावड़ा, पटना, जमालपुर व बरौनी की तरफ जाने के लिए कई महत्वपूर्ण ट्रेन गुजरती है. इसके टिकट कटाने के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लग जाती है. बावजूद इसके रेल प्रशासन द्वारा एक ही टिकट काउंटर खोला जाता है. जबकि स्टेशन पर तीन काउंटर उपलब्ध हैं. इस स्टेशन पर एक ही काउंटर से महिला, नि:शक्त एवं वृद्ध को भी लाइन मे खड़े होकर टिकट लेना होता है. इससे इन लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई स्टेशनों पर इन सभी के लिए टिकट काउंटर की अलग व्यवस्था होती है.
कभी तीन, कभी खुलता है एक काउंटर : यात्री संजय कुमार ने कहा कि इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना जाने के लिए टिकट लेने के लिए आधे घंटे से खड़े हैं. काउंटर से बिना लाइन के यात्री को टिकट तो दिया जा रहा है लेकिन लाइन वाले बिना टिकट के ही अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. बुकिंग क्लर्क के टिकट देने से मना करने पर यात्री हंगामा करने लगे. यात्री मुकेश कुमार ने बताया कि जब स्टेशन प्रबंधक का मन होता है, तब तीनों काउंटर से टिकट की बिक्री की जाती है. जबकि सुबह प्रत्येक दिन एक ही काउंटर खोला जाता है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
शिफ्ट बदलने के दौरान परेशानी
पिछले दिनों एसडीओ अंजनी कुमार ने जब एक काउंटर तथा यात्रियों की लंबी लाइन देखी तो इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधक से लेते हुए अतिरिक्त काउंटर खोलने की बात कही थी. बावजूद इसके अभी तक एक ही काउंटर से टिकट दिया जा रहा है. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक टी डुगडुग ने बताया कि सुबह दो काउंटर पर टिकट दिया जाता है. आठ बजे से शिफ्ट बदलने का समय रहता है. उस समय तक कर्मी के नहीं आने की दशा में ही एक काउंटर से टिकट की बिक्री की जाती है. इससे थोड़ी परेशानी होती है. यात्रियों की भीड़ अधिक होने पर किसी प्रकार काउंटर खोल कर टिकट दिया जाता है. उन्होंने हंगामा किये जाने पर अनभिज्ञता जतायी.