सिमुलतला: थाना क्षेत्र के कनौदी गांव में शनिवार की रात्रि दो बीड़ी व्यवसायी के घर के सामने माओवादी के नाम पर पोस्टर फेंक कर रंगदारी की मांग की गयी है. रंगदारी नहीं दिये जाने पर जान से मारने की भी धमकी दी गयी है. जानकारी के अनुसार उक्त पोस्टर सादे कागज पर काले रंग से लिखा गया एक पोस्टर ग्रामीण उपेन्द्र साह के घर के सामने ईंट से दबा था.
जिसमें लिखा था उपेंद्र साह मेरा एजेंट तुमसे मिलेगा उसे दो लाख रुपया दे देना नहीं तो तुम्हारा बड़े बेटे भजन की लाश झाड़ी में मिलेगी. दूसरा पोस्टर प्रकाश साह के घर के दरवाजे के समक्ष मिला जिसमें लिखा था प्रकाश तुम अपना बेटा प्रमोद को हमारे यहां भेज दो नहीं तो तुम्हारा बेटा मेरा नहीं तो तुम्हारा भी नहीं रहेगा. निवेदक काली दा भाकपा माओवादी. दोनों परिवार द्वारा रविवार की सुबह पोस्टर देखे जाने के उपरांत ही इस की जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी गयी. बताते चलें कि बीते 03 फरवरी की रात्रि भी इसी प्रकार की धमकी भरा एक पोस्टर प्रकाश साह के घर की दीवार पर चिपकाया गया था.
लगातार दी जा रही धमकी से भयभीत प्रकाश साह ने बताया कि पूर्व की घटना से ही हमलोग प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहे है. लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक उस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. श्री शाह ने बताया कि अपराधियों द्वारा लगातार धमकी दिये जाने से हमारा पूरा परिवार भय के साये में जीने को विवश है. वहीं क्षेत्र के दर्जनों स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के कार्यकलाप पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि वरीय पदाधिकारी से हस्तक्षेप कर अपराधियों पर अंकुश लगाने की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.