24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजरंग बली प्रतिमा की हुई प्राण-प्रतिष्ठा

बड़हिया. आचार्य योगेंद्र झा एवं आचार्य सुदर्शन झा के नेतृत्व में मंत्रोच्चार के बीच बड़हिया थाना परिसर स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. कुछ वर्ष पूर्व यहां पदस्थापित इंस्पेक्टर श्रवण कुमार ने जनसहयोग से बजरंगबली का दो मंजिला मंदिर निर्माण कराया था. मगर प्राण प्रतिष्ठा कराने के पूर्व ही […]

बड़हिया. आचार्य योगेंद्र झा एवं आचार्य सुदर्शन झा के नेतृत्व में मंत्रोच्चार के बीच बड़हिया थाना परिसर स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. कुछ वर्ष पूर्व यहां पदस्थापित इंस्पेक्टर श्रवण कुमार ने जनसहयोग से बजरंगबली का दो मंजिला मंदिर निर्माण कराया था. मगर प्राण प्रतिष्ठा कराने के पूर्व ही उनका का तबादला हो गया. मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा नहीं हो पायी. वर्तमान में बड़हिया थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर सिंह ने प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के आयोजन में मुख्य भूमिका निभायी है. यजमान वीरेंद्र सिंह थे. मौके पर 24 घंटे के अखंड रामधुन का आयोजन किया गया है. बेगूसराय जिला के विनोदपुर ग्राम के भजन गायक महेश्वर चौधरी की भजन मंडली भजन कीर्तन कर रही है. इस अवसर पर शिवबालक सिंह, अजीत कुमार, भगवान ठाकुर, अजय कुमार, रमेश झा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. रेफरल अस्पताल में आशा घर का उदघाटन बड़हिया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत रेफरल अस्पताल बड़हिया के नवनिर्मित आशा घर का उदघाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामाश्रय सिंह ने किया. प्रभारी ने कहा कि मरीजों के साथ आने वाली आशा के विश्राम के लिए आशा घर की स्थापना की गयी है. आशा घर के संचालन के लिए शांति देवी, रंजन कुमारी, ललिता कुमारी, सुनीता कुमारी एवं शोभा देवी को संचालन समिति का सदस्य बनाया गया. उदघाटन के समय प्रबंधक सुषमा कुमारी, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक श्वेता कुमारी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें