17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार का मोह त्यागने की दी सलाह

लखीसराय. सोमवार को युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष विकास कुमार झा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी अपने पुत्र को घोषित किये जाने की आलोचना की है. विज्ञप्ति में श्री झा ने कहा कि श्री यादव ने 15 वर्षों तक बिहार में शासन किया और यहां की जनता […]

लखीसराय. सोमवार को युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष विकास कुमार झा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी अपने पुत्र को घोषित किये जाने की आलोचना की है. विज्ञप्ति में श्री झा ने कहा कि श्री यादव ने 15 वर्षों तक बिहार में शासन किया और यहां की जनता को अपमानित किया. वहीं सांसद पप्पू यादव के खिलाफ बयानबाजी करने वाले नेताओं से पूछा है कि पप्पू यादव जाति नहीं जमात का नेता है. उन्होंने लालू यादव से परिवार मोह त्याग कर राज्य की जनता के हित में राजनीति करने की सलाह दी है. आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या संगोष्ठी लखीसराय. सोमवार को नया बाजार धर्मशाला में भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या राष्ट्रीय आंबेडकर सेना के जिला इकाई द्वारा जातिवाद व आंबेडकर विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया. संगोष्ठी में सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चंद्रवंशी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी डॉ गीता कुमारीमुख्य अतिथि थीं. प्रदेश उपाध्यक्ष युमना पंडित ने उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता सेना के जिलाध्यक्ष गरीब राम चंद्रवंशी ने की. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि आंबेडकर हिंदू धर्म के अंदर स्थापित कुरीतियों, सामंती ताकतों के खिलाफ तथा दलितों के अधिकार के लिए अनवरत संघर्ष करते रहे. वर्तमान में दलित नेता राम विलास पासवान, उदित राज, जीतन राम मांझी ब्राह्मणवादी एवं सामंती ताकतों के गोद में बैठ गये. बाद में गरीब बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर प्रदेश सचिव कमल किशोर सिंह, जयनंदन पांंडेय, प्रेम कुमार सिंह, सुषमा देवी, राकेश कुमार उर्फ गुड्डू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें