लखीसराय: बिजली विभाग की लापरवाही के कारण महिला विद्या मंदिर के पास बड़ी घटना हो सकती थी. गुरुवार को उर्दू विषय वालों की हिंदी की मैट्रिक परीक्षा होनी थी, जिसको लेकर विद्यालय में छात्रों का आना शुरू हो गया था. इसी समय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने जैसे ही विद्यालय का मुख्य गेट खोलने के लिए ताला को स्पर्श किया, उन्हें बिजली का झटका लगा तथा और वह गिर पड़े. संभलने के बाद प्राचार्य ने स्थानीय ग्रामीण को बुला कर गेट में करंट होने की जानकारी दी.
इसी बीच करंट के प्रवाह के कारण वहां बिजली का तार स्पार्क करने लगा. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन कर दी. लोगों के अनुसार अगर स्कूल के प्राचार्य को करंट का झटका नहीं लगता, तो कई छात्र गेट में प्रवाहित करंट का शिकार हो सकते थे.
इस संबंध में वार्डवासी संजय कुमार, राकेश कुमार, छोटू कुमार, गोपाल कुमार, रंजीत सिंह आदि ने कहा कि विद्यालय के मुख्य गेट पर बिजली विभाग ने दो ट्रांसफॉर्मर लगा दिया है, जो कभी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है. हमेशा वहां गेट में बिजली का तार सटने का डर बना रहता है. पास में दूरदर्शन का कार्यालय परिसर है, वहां भी उक्त ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति होती है. उस ट्रांसफॉर्मर को दूरदर्शन के कैंपस में भी लगाया जा सकता है.