30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाजार की दवा के छिड़काव की जांच

लखीसराय: जिले में बुधवार को सदर प्रखंड के गढ़ी विशनपुर में हो रहे कालाजार दवा के छिड़काव का निरीक्षण करने दिल्ली से आई डिप्टी डायरेक्टर डॉ सुमन वत्तल ने किया. इससे पहले जिला समाहरणालय स्थित कालाजार कार्यालय में जिले में चल रहे कालाजार का छिड़काव की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि कालाजार से बचाव के […]

लखीसराय: जिले में बुधवार को सदर प्रखंड के गढ़ी विशनपुर में हो रहे कालाजार दवा के छिड़काव का निरीक्षण करने दिल्ली से आई डिप्टी डायरेक्टर डॉ सुमन वत्तल ने किया. इससे पहले जिला समाहरणालय स्थित कालाजार कार्यालय में जिले में चल रहे कालाजार का छिड़काव की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि कालाजार से बचाव के लिए आम जनता को सहयोग कर अपने अपने घरों में हर हालत में छिड़काव कराना चाहिए.

पूरे गांव में कालाजार दवा का छिड़काव हो गया अगर एक या दो घर भी बच गये और तो उस घर से कालाजार के मच्छर पनप कर गांव को ग्रसित कर सकते हैं इससे बचाव के लिए हरेक घर को जागरूक होकर छिड़काव करवाना चाहिए. उन्होंने कहा की अभी वैसे गांव का ही छिड़काव हो रहा है जिस गांव में 2012 से 2015 तक कालाजार का मरीज मिला था अभी वैसे गांव को चिह्न्ति कर छिड़काव कराया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि छिड़काव का मुख्य उद्देश्य है कि कालाजार को जड़ से खत्म कर बिहार को कालाजार मुक्त बिहार बनाना है. इससे किसी प्रकार की जनता को परेशानी नहीं है सिर्फ खाने की वस्तु को सिर्फ ढक कर रखने की जरूरत है तथा छिड़काव के वक्त उसे घर से बाहर निकाल कर रख लें. मौके पर एसीएमओ डा. नरेंद्र भूषण, केटीएस सुनील कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें