हलसी : आगामी 14 अप्रैल को भाजपा द्वारा पटना में आयोजित समागम सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर प्रखंड भाजपा कार्यकर्ता जी जान से लगे हुए हैं. इसको लेकर प्रखंड के पांच पंचायतों में भाजपा बीएलए के घरों पर पार्टी का झंडा पंचायत के पंचायत अध्यक्ष के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया.
बल्लोपुर में पंचायत अध्यक्ष धीरज कुमार, गेरुआ पुरसंडा में पंचायत अध्यक्ष रामभूषण शर्मा, कैंदी में पंचायत अध्यक्ष शिवदानी बिंद, प्रतापपुर में पंचायत अध्यक्ष भुवनेश्वर पंडित एवं हलसी में पंचायत अध्यक्ष रौशन कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. मौके पर पर्यवेक्षक शिवन मंडल, रामविलास सिंह, भरत महतो, जयप्रकाश सिंह, रामवरण सिंह आदि उपस्थित थे..
प्रखंड भाजपा उपाध्यक्ष राजीव सिंह उर्फ पप्पू ने बताया कि सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर प्रखंड के सभी पंचायत से 10-10 कार्यकर्ताओं को पटना चलने को कहा जायेगा.