गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय में भरती कराया गया है. घटना के बाबत सदर अस्पताल में इलाजरत सोनू कुमार के बहनोई पिंटू कुमार ने बताया कि वे लोग लखीसराय से सिकंदरा अपने निजी काम से जा रहे थे. हलसी चौक पहुंचते ही वहां झुल रहे बिजली का तार की चपेट में सोनू आ गये.
बिजली का झटका लगने से वहां कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया. जब लोग शांत हुए तो सोनू की हालत की गंभीर दिखायी दी. लोगों के सहयोग से उन्हें तत्काल प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र हलसी ले जाया गया. जहां से चिकित्सकों ने सोनू को सदर अस्पताल भेज दिया. पिंटू कुमार ने बताया कि सोनू के अलावे भी कुछ लोगों को करंट लगा था, लेकिन सभी की हालत लगभग सामान्य थी.