29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह से उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरपुर में एमडीएम बंद

मेदनीचौकी: प्रखंड के ताजपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरपुर में चावल के अभाव में बीते एक सप्ताह से एमडीएम बंद है. विद्यालय में नामांकित 315 बच्चे दोपहर भोजन से वंचित है. इस संबंध में विद्यालय प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी ने कहा कि आगामी सोमवार तक चावल की आपूर्ति की जा सकेगी और तब एमडीएम चालू […]

मेदनीचौकी: प्रखंड के ताजपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमरपुर में चावल के अभाव में बीते एक सप्ताह से एमडीएम बंद है. विद्यालय में नामांकित 315 बच्चे दोपहर भोजन से वंचित है. इस संबंध में विद्यालय प्रधानाध्यापिका किरण कुमारी ने कहा कि आगामी सोमवार तक चावल की आपूर्ति की जा सकेगी और तब एमडीएम चालू होगा. रामनवमी के अवसर पर रामधुनी का आयोजन कजरा: कजरा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित श्री श्री 108 बजरंगबली मंदिर में मंदिर के स्थापना के 26वां वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक साल की तरह इस साल भी रामनवमी के शुभ अवसर पर राम भक्त संकट मोचन बजरंगबली के पूजा अर्चना व ध्वजारोहण के बाद 24 घंटे का अखंड रामधुनी आयोजित की गयी. मंदिर के अध्यक्ष सुधीर सिंह व सचिव नवल किशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि रामधुनी के 24 घंटे बाद कीर्तन भजन के साथ श्री राम व माता सीता व बजरंगबली की झांकी सहित शोभा यात्रा निकाली जायेगी. तत्पश्चात रामधुनी का कलश विसर्जन की जायेगी. उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में रेलवे के पीडब्लुआइ स्टाफ सुनील मंडल, रामशरण मिश्रा, अशोक सिंह, कृष्णनंदन मंडल के अलावे जोगन ठाकुर व ग्रामीणों का काफी सहयोग मिला. वहीं बरियारपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मदन मंडल ने बताया कि उनके गांव के सामुदायिक भवन स्थित बजरंगबली मंदिर में वार्ड सदस्या सुलेखा देवी व ग्रामीण पंकज दास, चुल्हाय दास, रामेश्वर दास, भरत दास आदि के सहयोग से बजरंगी का ध्वजारोहण कर उनके आराध्य देव राम व सीता के नाम का 24 घंटे का रामधुनी रामनवमी के दिन से ही प्रारंभ की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें