लखीसराय : शुक्रवार को शहर के कवैया थाना परिसर में रामनवमी व विजयादशमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कवैया थानाध्यक्ष विनोद राम ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामनवमी एवं विजयादशमी में लोगों की भीड़ को देखते हुए 28 एवं 29 मार्च को शहर के मुख्य सड़क पर नो इंट्री अन्य दिनों की तरह नौ बजे की जगह रात के बारह बजे खोला जाय.
वहीं इस दौरान विभिन्न पूजा स्थलों पर महिलाओं की भीड़ देखते हुए वहां महिला पुलिस की तैनाती करने की सलाह दी गई तथा विधि व्यवस्था में स्थानीय लोगों से सहयोग करने की अपील की गई. बैठक में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सहित चैम्बर ऑफ कामर्स के प्रतिनिधि, क्षेत्र के वार्ड पार्षद व अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित थे. सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार शुक्रवार को माणिकपुर ओपी में ओपीअध्यक्ष राजेश तिवारी की अध्यक्षता में बासंती दुर्गापूजा एवं रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई.
मेले के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे जाने की बात कही गई. मौके पर कवादपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण कुमार, पूर्व प्रमुख प्रवीण कुमार एवं अन्य उपस्थित थे. बीएलओ की बैठक सूर्यगढ़ा. शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर सभागार में बीडीओ राजेश रजक के नेतृत्व में बीएलओ की बैठक संपन्न हुई. बैठक में बूथ स्तर पर कमेटी गठन करने का निर्देश दिया गया तथा उसमें राजनैतिक दल के बुजुर्ग कार्यकर्ताओं को सम्मिलित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर ब्लॉक कर्मी मनोज कुमार, शंकर पंडित सहित अन्य उपस्थित थे.