19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

कजरा. क्षेत्र में महा पर्व चैती छठ के अवसर पर छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को बुधवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया. श्री किशुन पंचायत के मुखिया श्याम सुंदर पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न कुएं व श्रीघना के राजा तालाब में, मदनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोपाल पासवान के अनुसार उनके पंचायत […]

कजरा. क्षेत्र में महा पर्व चैती छठ के अवसर पर छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को बुधवार को पहला अर्घ्य अर्पित किया. श्री किशुन पंचायत के मुखिया श्याम सुंदर पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न कुएं व श्रीघना के राजा तालाब में, मदनपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोपाल पासवान के अनुसार उनके पंचायत क्षेत्र में महिसोनी स्थित नंदन तालाब व पोखरमा के सूर्य मंदिर तालाब में छठ व्रतियों ने काफी श्रद्धा व विश्वास के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. क्षेत्र में कई चापाकल बेकार, विभाग उदासीन फोटो संख्या 05चित्र परिचय- आजाद नगर महादलित टोला में बेकार पड़ा चापाकलकजरा. गरमी की शुष्क हवा सूर्य की तपिश विगत दिनों से जनमानस को एहसास करा रहा है. वहीं क्षेत्र में जहां कुएं का जलस्तर तेजी से घटने लगा है वहीं चापाकल में भी गंदा पानी निकलना शुरू हो गया है. कजरा क्षेत्र के बसुहार,नवकाडीह, मंझियावां एवं चंपानगर गांव में प्रत्येक साल पानी की बेहद किल्लत देखी जाती है. दूसरी ओर क्षेत्र के कई प्रमुख स्थानों पर लगे चापाकल खराब व बेकार पड़े हैं जिससे विगत साल से ही सुधार नहीं किया जा रहा है. उरैन पंचायत के आजाद नगर महादलित टोले के करीब एक सौ घर के आबादी में बेशक तीन चापाकल लगे हैं परंतु उनमें से मात्र एक चापाकल ही चालू है शेष दो खराब पड़े हैं. टोले के वार्ड सदस्य सह ग्रामीण प्रमोद मांझी ने बताया कि चापाकल सुधार को लेकर पंचायत के मुखिया रेणु देवी को सूचना दी गयी परंतु उन्होंने पंचायत में इस मद की राशि उपलब्ध नहीं रहने की बात बताया. वहीं श्री किशुन पंचायत के मुखिया श्याम सुंदर पांडेय ने कहा कि इस बारे में विभाग को कई ध्यान आकृष्ट कराया गया है लेकिन सुधार नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें