चानन. प्रखंड के कन्या उच्च विद्यालय मननपुर बाजार में नेहरू युवा केंद्र लखीसराय के नेतृत्व में एक बैठक बुलायी गयी. जिसकी अध्यक्षता जयनारायण वर्मा ने की.
बैठक में अरुण कुमार सिन्हा एवं अजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि युवा मामले एवं खेल मंत्रलय भारत सरकार ने निम्नलिखित उद्देश्यों और घटकों के समय 12वीं योजना के दौरान लागू किये जाने के लिए राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम नामक एक नयी केंद्रीय क्षेत्र की योजना शुरू की है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच नेतृत्व के गुण विकसित करने के लिए अपनी पूरी क्षमता का एहसास कराने के लिए उन्हें सक्षम करने के लिए है और इस प्रक्रिया में वे राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में योगदान करें. कार्यक्रम युवाओं को अपने संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए और विकास की प्रक्रिया में आगे लाने के लिए युवाओं को प्रेरित करना है. इस मौके पर विकास कुमार विक्की, पीयूष कुमार, घनश्याम कुमार, पवन कुमार, रूपेश कुमार, पवन आदि उपस्थित थे.