लखीसराय में मैट्रिक की परीक्षा में कदाचार चरम पर है. परीक्षा के तीसरे दिन जहां 31 परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित किये गये वहीं तीन मुन्ना भाई भी धराये. इस बाबत डीएम व एसपी ने स्वयं परीक्षा केद्रों का निरीक्षण किया व केंद्राधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये.
लखीसराय : मैट्रिक परीक्षा में कदाचार के आरोप में परीक्षार्थियों के निष्कासन का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा. जिला प्रशासन द्वारा कदाचार रोकने की लाख कोशिशों के बावजूद परीक्षार्थी कदाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. तीसरे दिन दोनों पालियों में कुल 31 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये.
इसके साथ ही तीन मुन्ना भाई को भी गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहर के 15 केंद्रों पर परीक्षा संचालित की गयी. दोनों पाली में परीक्षार्थियों ने विज्ञान विषय की परीक्षा दी. परीक्षा ज्यों ही शुरू हुआ वैसे ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों के अभिभावक एवं सगे संबंधी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी के बावजूद कदाचार के लिए उछल कूद मचाने लगे. इस दौरान कई अभिभावक प्रश्नपत्र भी केंद्र से बाहर ले गये, जबकि पुलिस बल अभिभावक को कई केंद्रों से खदेड़ते नजर आये.
अभिभावक और पुलिस में सभी केंद्रों पर आंख मिचौली परीक्षा समापन तक चलता रहा. इधर प्रथम पाली में जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता, एसडीओ, डीईओ, डीपीओ बारी-बारी से केंद्रों का निरीक्षण करते रहे. निरीक्षण के दौरान जो परीक्षार्थी कदाचार में लिप्त पाये गये. उन्हें परीक्षा से निष्कासित किया गया. जिलाधिकारी ने दर्जनों बालिका परीक्षार्थियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया. जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक दिन विभिन्न केंद्रों से कदाचार मे लिप्त परीक्षार्थियों को निष्कासित किये जाने के बावजूद कदाचार जारी है.