लखीसराय. बुधवार को टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मुख्य सड़क के मोटका महादेव के पास टाटा 407 वाहन ने यक युवक को ठोकर मार दी. घटना में युवक घायल हो गया. इसे लेकर आक्रोशित होकर शहरवासियों ने मुख्य सड़क को आधे घंटे तक जाम कर दिया. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि घायल युवक की पहचान नहीं हो सक ी है. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. वाहन को पुलिस अभिरक्षा में थाना लाया गया है.स्वर्ण व्यवसायियों ने दी होली की मुबारकबादफोटो संख्या 19चित्र परिचय- होली मिलन समारोह में स्वर्ण व्यवसायी संघ के सदस्य सूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार स्थित तिलक नगर में बुधवार को सूर्यगढ़ा के स्वर्ण व्यवसायी संघ द्वारा होली मिलन समारोह मनाया गया. संघ के वरीय सदस्य शंभु वर्मा, विमल वर्मा, निर्भय अग्रवाल, आशीष कुमार उर्फ स्वीटी, प्रशांत कुमार आदि की देखरेख में लोगों ने म्यूजिक सिस्टम पर होली के गीत बजा कर लुत्फ उठाया. साथ ही ढोलक, झाल आदि बजाते हुए होली के पारंपरिक गीत भी गाये और इसकी धुनों पर थिरकते रहे. इस दौरान एक दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. स्वर्ण व्यवसायी संघ की ओर से नाश्ता की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर प्रह्लाद वर्मा, ज्ञान सागर, करूणा सागर, जय कुमार, मदन वर्मा, गुड्डु वर्मा, मिथिलेश वर्मा, राजकुमार साव, मनोज साव, सनोज साव, बनारसी साव, राजेश साव, गणेश वर्मा, गौरी वर्मा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सड़क हादसे में एक जख्मी
लखीसराय. बुधवार को टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मुख्य सड़क के मोटका महादेव के पास टाटा 407 वाहन ने यक युवक को ठोकर मार दी. घटना में युवक घायल हो गया. इसे लेकर आक्रोशित होकर शहरवासियों ने मुख्य सड़क को आधे घंटे तक जाम कर दिया. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement