28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलेरो से कुचल कर किशोर की मौत, विरोध में एनएच जाम

सूर्यगढ़ा/चानन: स्थानीय थाना क्षेत्र के चनानियां गांव के समीप गुरुवार की सुबह अज्ञात बोलेरो से कुचल कर एक 15 वर्षीय किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लखीसराय-मुंगेर एनएच 80 को चनानियां गांव के समीप पूर्वाह्न् साढ़े 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक एक घंटा जाम कर […]

सूर्यगढ़ा/चानन: स्थानीय थाना क्षेत्र के चनानियां गांव के समीप गुरुवार की सुबह अज्ञात बोलेरो से कुचल कर एक 15 वर्षीय किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लखीसराय-मुंगेर एनएच 80 को चनानियां गांव के समीप पूर्वाह्न् साढ़े 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक एक घंटा जाम कर दिया.

घटनास्थल पर पहुंचे पदाधिकारियों को ग्रामीणों का कड़ा विरोध भी सहना पड़ा. ग्रामीण मृतक के परिजनों को तत्काल सरकारी सहायता दिये जाने की मांग कर रहे थे. बाद में मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये तत्काल सहायता दिये जाने के बाद ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटाया जा सका.

जानकारी के मुताबिक, चनानियां निवासी मुनचुन यादव का पुत्र अजीत राज एनएच 80 होकर जा रहा था. सुबह करीब साढ़े 10 बजे वह लखीसराय से सूर्यगढ़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गया. बोलेरो के धक्के से उसके सिर में गंभीर चोट आयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश उबल पड़ा. उन्होंने आवागमन ठप कर दिया. सूचना पाकर सूर्यगढ़ा एसएचओ रामनिवास, पिपरिया बीडीओ सुदमा प्रसाद, सीओ रविशंकर प्रसाद, सूर्यगढ़ा सीओ सुभाष प्रसाद आदि घटनास्थल पहुंचे. जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन लोगों का आक्रोश बढ़ता गया और ग्रामीणों ने पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. किसी तरह सहायता राशि देकर मामला शांत किया गया. बीडीओ पिपरिया ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता राशि देने के बाद जाम हटाया गया.
वहीं चानन थाना क्षेत्र के खुटुकपार गांव के समीप नदी किनारे कच्ची सड़क पर एक अज्ञात ट्रैक्टर के धक्के से खुटुकपार निवासी ब्रrादेव यादव का 9 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए लखीसराय लाया गया. वहां से नाजुक स्थिति में उसे पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, बालक कच्ची सड़क में बालू ढुलाई करने वाले ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. चानन थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बालक को इलाज के लिए भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें