23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवालयों में लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़

बड़हिया. महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की गहमागहमी तेज रही. बड़हिया तिलक मैदान स्थित दूधनाथ मंदिर, बड़हिया बाजार स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर, बटेश्वर महादेव मंदिर, महावीर मंदिर, स्टेशन रोड शिवालय, इंदुपुर शिवालय सहित बड़हिया नगर स्थित दर्जनों शिवालयों में साफ सफाई के साथ आकर्षक ढंग से सजावट की गयी है. […]

बड़हिया. महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की गहमागहमी तेज रही. बड़हिया तिलक मैदान स्थित दूधनाथ मंदिर, बड़हिया बाजार स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर, बटेश्वर महादेव मंदिर, महावीर मंदिर, स्टेशन रोड शिवालय, इंदुपुर शिवालय सहित बड़हिया नगर स्थित दर्जनों शिवालयों में साफ सफाई के साथ आकर्षक ढंग से सजावट की गयी है. उधर ग्रामीण अंचल के गंगासराय जैतपुर, प्रतापपुर, दरियापुर, खुटहाडीह, चेतन टोल, निजाय, बीरूपुर, टाल शर्मा, सदायबीघा सहित दर्जनों गांव के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. मंगलवार को शिव भक्त महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने उपवास कर विभिन्न शिवालयों में शिव लिंग का रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना की. शिव पार्वती विवाह का आयोजन शिव भक्तों ने समारोहपूर्वक किया. क्षेत्र में धार्मिक गीत गूंजते रहे.स्वाइन फ्लू से बचाव की हो पहलबड़हिया. देश के विभिन्न प्रदेशों में स्वाइन फ्लू से हो रही मौत और पीडि़तों की बढ़ रही संख्या पर बुद्धिजीवियों ने चिंता जतायी है. केंद्र सरकार द्वारा त्वरित और कारगर कदम युद्ध स्तर पर नहीं उठाये जाने पर दुख प्रकट किया है. अधिवक्ता रामशंकर सिंह, ललित कुमार, समाजसेवी गणेश सिंह, मो मुश्ताक आलम, दिलीप मांझी आदि ने कहा कि स्वाइन फ्लू तेजी से फैल रहा है. लोगों में इसके प्रति जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है. इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर केंद्र को त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें