24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटी पटरी पर दौड़ती रही ट्रेनें

पेट्रोलिंग मैन की तत्परता से टला बड़ा हादसा फोटो संख्या 05चित्र परिचय- टूटी पटरी (लाल घेरे में)चानन. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन अंतर्गत किऊल-झाझा रेलखंड के बंशीपुर-बलहपुर हॉल्ट के बीच टूटी पटरी पर बुधवार की सारी रात ट्रेन दौड़ती रही. सौभाग्यवश इस दरम्यान कोई बड़ी घटना नहीं हुई. जानकारी के अनुसार, बंशीपुर व बलहपुर […]

पेट्रोलिंग मैन की तत्परता से टला बड़ा हादसा फोटो संख्या 05चित्र परिचय- टूटी पटरी (लाल घेरे में)चानन. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर डिवीजन अंतर्गत किऊल-झाझा रेलखंड के बंशीपुर-बलहपुर हॉल्ट के बीच टूटी पटरी पर बुधवार की सारी रात ट्रेन दौड़ती रही. सौभाग्यवश इस दरम्यान कोई बड़ी घटना नहीं हुई. जानकारी के अनुसार, बंशीपुर व बलहपुर हॉल्ट के बीच खंभा संख्या 410/30 के बीच डाउन में पेट्रोलिंग मैन राजीव कुमार एवं कटिमन ने निरीक्षण के दरम्यान पटरी टूटी देखी. उन्होंने अविलंब मोबाइल से इसकी सूचना बंशीपुर स्टेशन और पीडब्ल्यूआइ किऊल को दी गयी. सूचना के बाद पीडब्ल्यूआइ किऊल घटनास्थल पहुंचे और घंटों बाद पटरी की मरम्मत कर उसे ठीक किया गया. उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग मैन के सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. इन लोगों ने लाल झंडी लगा दी थी. इसी टूटी पटरी पर 13050 डाउन अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस, किऊल बैद्यनाथ धाम पैसेंजर, मालगाड़ी सहित कई जोड़ी ट्रेनें गुजरती रहीं. पीडब्ल्यूआइ किऊल ने बताया कि जिस जगह पर पटरी टूटी है, उसे एसडब्ल्यू कहते हैं. ये पटरी यहां पर उपलब्ध नहीं रहने के कारण पटरी किऊल से लाया जा रहा है. इसे दुरुस्त होने में देर लगेगी. तब तक पटरी की टूटे अवस्था में ही ट्रेन को पार करवाया जा रहा है. सुबह 8 बजे तक पीडब्ल्यूआइ के अलावा कोई रेलकर्मी वहां नहीं पहुंच पाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें