चंद्रमंडीह : बटिया घाटी व इसके आसपास सड़कों पर लूट की घटना को अंजाम देनेवाले कुख्यात सड़क लूटेरा गुड्डू पुजहर को चकाई व चन्द्रमंडीह पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर सोनो थानाक्षेत्र के दहियारी अम्बाटिलहा गांव से गिरफ्तार कर लिया. गुड्डू पुजहर झारखंड राज्य के गोड्डा जिला के पौड़ेयाहाट थाना कांड संख्या 190/11 तथा चन्द्रमंडीह थाना कांड संख्या 49/13 सड़क लूट का मुख्य अभियुक्त है.
चन्द्रमंडीह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर वर्षो पूर्व जेल भेज दिया था. मगर एक साल तक जेल रहने के बाद जब बाहर निकला तो फिर से सड़क लूट को अंजाम देना शुरू कर दिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद वह कोलकाता, दिल्ली आदि शहर भाग जाया करता था. इस कारण पुलिस इसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी.
रविवार को जैसे ही वह घर आया तो इसकी गुप्त सूचना चन्द्रमंडीह पुलिस को मिल गयी. चन्द्रमंडीह पुलिस ने चकाई पुलिस के सहयोग से उसके अम्बाटिल्हा गांव को चारों ओर से घेर कर चापाकल पर नहाते समय उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अन्य साथियों के साथ कई बार सड़क लूट की घटना को अंजाम दे चुका है.