लखीसराय. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी. थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानों में पड़े लंबित कांडों का निष्पादन जल्द से जल्द करें. उन्होंने वारंट कुर्की का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया.
उन्होंने थानाध्यक्षों को अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने को कहा. 15 दिनों पर हर केस का रिव्यू करने का भी निर्देश दिया.
मौके पर एसडीपीओ संजय कुमार, बड़हिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, पिपरिया थानाध्यक्ष विनय कृष्ण, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष केएन पासवान, कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, मेदनीचौकी थानाध्यक्ष बालेश्वर राय, माणिकपुर ओपी प्रभारी राजेश कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे.