लखीसराय. 66वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर में अनेक स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शहर के नया बाजार वार्ड संख्या 31 स्थित संत माइकल स्कूल द्वारा विद्यालय परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार आर्य, उप सचिव पंकज कुमार, अनिल शर्मा, प्रवक्ता रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस मौके पर स्कूल की बच्चियों द्वारा मां सरस्वती वंदना को आकर्षक नृत्य के साथ प्रस्तुत किया. वहीं बच्चों ने वंदे मातरम् की धुन पर मां भारती व भारत के मानचित्र के साथ मनमोहक नृत्य कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. इसके अलावे बच्चों ने मिक्सिंग सांग सहित अनेक गानों पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी.