18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के नीयत से छात्रा का अपहरण

सूर्यगढ़ा : प्रखंड के मेदनीचौकी थाना में खाबा गांव से शादी की नीयत से नाबालिग छात्रा के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खाबा गांव के अंगद शर्मा ने मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 06/15 के तहत गांव के ही अमीर साव के पुत्र रवि कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. किशोरी श्री […]

सूर्यगढ़ा : प्रखंड के मेदनीचौकी थाना में खाबा गांव से शादी की नीयत से नाबालिग छात्रा के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. खाबा गांव के अंगद शर्मा ने मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 06/15 के तहत गांव के ही अमीर साव के पुत्र रवि कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

किशोरी श्री राम जानकी उच्च विद्यालय खाबा झपानी की नवमी कक्षा की छात्रा है. प्राथमिकी के मुताबिक, 21 जनवरी को छात्रा विद्यालय जाने के लिए अपने घर से निकली, तब से वापस नहीं लौटी. लड़की के पिता ने आरोपी पर छात्रा को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष बालेश्वर राय ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीरीबाजार में मनेगी जननायक की जयंती सूर्यगढ़ा.

शनिवार को पीरीबाजार ठाकुरबाड़ी प्रांगण में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी जायेगी. उक्त आशय की जानकारी समाजवादी मंच पीरीबाजार के सदस्य अवकाश प्राप्त शिक्षक जयप्रकाश महतो ने दी. हलसी के सभी बूथों पर मनेगा मतदाता दिवस हलसी. 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर मनाया जायेगा.

प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम किशोर ने बताया कि उक्त तिथि को सभी लोगों के बीच भयमुक्त व स्वार्थ से ऊपर उठ कर मतदान करने का संकल्प दिलाया जायेगा. 30 जनवरी को प्रखंड परिसर स्थित आंबेडकर भवन में नि:शक्तता शिविर का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें