सूर्यगढ़ा: 29 जनवरी को स्थानीय बाजार स्थित पब्लिक हाई स्कूल के खेल मैदान में प्रखंडस्तरीय नि:शक्तता जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी राजदेव प्रसाद रजक ने बताया कि शिविर में नि:शक्त लोगों के बीच पेंशन, जांच रिपोर्ट, वैशाखी एवं ट्राइसाइकिल का वितरण किया जायेगा.
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी लखीसराय के ज्ञापांक 81 दिनांक 17/1/15 के आलोक में शिविर का आयोजन किया जायेगा. उपचुनाव करवाने की मांग सूर्यगढ़ा. प्रखंड की अलीनगर पंचायत के खर्रा गांव के वार्ड नंबर एक के सदस्य द्वारा त्याग पत्र दे दिया गया है. पंचायत के मुखिया नेपाली सहनी व अन्य वार्ड सदस्यों ने हस्ताक्षरित आवेदन देकर निर्वाचन करवाने की मांग की. आवेदन के अनुसार, पूर्व वार्ड सदस्य के परिजन का आंगनबाड़ी सेविका में चयन किया गया था. इसे लेकर उक्त वार्ड सदस्य द्वारा त्याग पत्र दे दिया गया. वार्ड सदस्य नहीं रहने से वार्ड के विकास कार्य में बाधा होती है.
इसे लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने उपचुनाव करवाने की मांग की है. बीडीओ ने किया सड़क निर्माण का निरीक्षण सूर्यगढ़ा. प्रखंड की सूर्यपुरा पंचायत स्थित बड़तल्ला कॉलेज रोड में निर्माणाधीन पीसीसी सड़क में ग्रामीणों ने अनियमितता की शिकायत की. सूचना के बाद बीडीओ राजदेव प्रसाद रजक ने निर्माणाधीन पीसीसी सड़क का निरीक्षण किया गया. अनियमितता को लेकर संबंधित जेई को मामले की जांच कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया. बीडीओ श्री रजक ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लिखित सूचना नहीं दी गयी है.