24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य विद्यालय कजरा में गुरु गोष्ठी कल

कजरा. शिक्षांचल के कुल 130 विद्यालयों के प्रधानों की आठ जनवरी को मध्य विद्यालय कजरा के खुले मंच पर बैठक आयोजित होगी. इसमें शिक्षकों की समस्या की जानकारी ली जायेगी. सरकारी निर्देश व आदेश बताये जायेंगे. शिक्षांचल कार्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि विभाग से चलाये जा रहे बाल संसद, विद्यालय शिक्षा समिति […]

कजरा. शिक्षांचल के कुल 130 विद्यालयों के प्रधानों की आठ जनवरी को मध्य विद्यालय कजरा के खुले मंच पर बैठक आयोजित होगी. इसमें शिक्षकों की समस्या की जानकारी ली जायेगी. सरकारी निर्देश व आदेश बताये जायेंगे. शिक्षांचल कार्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि विभाग से चलाये जा रहे बाल संसद, विद्यालय शिक्षा समिति आदि की जानकारी ली जायेगी. समस्या के समाधान के लिए शिक्षकों को मार्गदर्शन व आवश्यक सुझाव दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि विभागीय आदेशानुसार 08 जनवरी तक विद्यालय में बच्चों को छुट्टी दे दी गयी है. परंतु शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होगी. आठ जनवरी को मध्य विद्यालय कजरा के बैठक में प्रधान शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए बीइओ सीताराम सिंह द्वारा आदेशित किया जा चुका है. मकर संक्रांति को लेकर चूड़ा मिलों में लगी भीड़ कजरा. मकर संक्रांति पर्व को अब कुछ दिन ही बचे हैं. इसे लेकर कजरा क्षेत्र के चूड़ा मिलों में ग्राहकों की लंबी कतार देखी जा रही है. कजरा निवासी पूर्व स्टेशन प्रबंधक सह किसान राम विलास सिंह, महिसोनी के छब्बू सिंह व कोनीपार के घुटर यादव, मुख्तार मेहता सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि क्षेत्र में धान की बेहतर पैदावार हुई है. अपने प्रियजनों को मकर संक्रांति पर्व में चूड़ा बनवा रहे हैं. चूड़ा मिलों में भीड़ अधिक है. चूड़ा मिल मालिक श्याम साह, माहो साव आदि ने बताया कि चूड़ा मिल में भीड़ को देखते हुए मजदूरों व कारीगरों की संख्या बढ़ा दी गयी है. बावजूद इसके कम से कम एक दिन बाद ही ग्राहकों का नंबर आ पाता है. वहीं ग्राहक परमानंद सिंह, धनेश्वर साव, सुबोध गुप्ता, वीरेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि मिल मालिक द्वारा चूड़ा कुटाई प्रति मन 200 रुपये लिये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें