लखीसराय: सोमवार को एनआईटी के सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर डीडीसी रमेश कुमार ने आपदा प्रबंधन व सड़क सुरक्षा को लेकर जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन पदाधिकारियों के निर्देश पर 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह तथा 15 से 21 जनवरी भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा. इसके लिए जनता को जागरूक करें.
उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालय व महाविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच भूकंप के दौरान अपनायी जाने वाली सावधानियां का प्रचार प्रसार, पेंटिंग, संवाद, क्विज, निबंध, नारा लेखन, दीवार लेखन, जागरूकता रैली, साइकिल रैली निकाल कर किया जाये. सभी विद्यालय प्रधान इस निर्देश का पालन करें.
इधर जिला जन संपर्क पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान सिनेमा हॉल में एनडीएमए द्वारा बनायी गयी भूकंप जागरूकता फिल्मों को प्रसारित करने को कहा गया. इसका प्रचार प्रसार करने को कहा गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थानाध्यक्षों के निर्देश दिया गया कि थाना स्तर पर भी नागरिक परिषद के सहयोग से सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं भूकंप सुरक्षा के विषय पर गोष्ठी आयोजन करें. मौके पर अंजनी कुमार, सिविल सजर्न शशिभूषण प्रसाद, डीटीओ सुमन कुमार सहित जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.