लखीसराय: जिले में लोक संवेदना अभियान का असर नहीं दिखता है. आज भी सरकारी कर्मी के द्वारा आम जनता के साथ बेरुखी से बरताव किया जाता है. पुलिस महकमा आज भी संवेदनशीलता नहीं दिखाता. पुलिस कर्मियों के द्वारा लोगों को परेशान किया जाता है.
विदित हो कि राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव द्वारा उनके कार्यालय से पत्रंक 16642 दिनांक 3 दिसंबर 2014 को आया था. इसमें सभी सरकारी कर्मियों के व्यवहार में जनप्रतिनिधियों, वृद्ध एवं कार्यालय आने आम जन के लिए सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी. साथ ही लोक संवेदना अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया था. इसके आलोक में जिले के सभी कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया गया.
प्रखंड एवं अंचल स्तर पर भी आयोजन किया गया. लेकिन सरकारी कार्यालयों में आज भी लोगों को इस अभियान का असर नहीं दिख रहा है. जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि लोक संवेदना का अनुपालन सख्ती से किया जायेगा. इस अभियान से दूर रहने वाले कर्मी दंड के भागी बनेंगे.