13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों को मैनेज करने के नाम पर राशि की लूट

लखीसराय/ कजरा: जिले के कजरा शिक्षांचल अंतर्गत मध्य विद्यालय घोघी कोड़ासी संथाली टोला सुअरकौल में नक्सली से मैनेज के नाम पर विद्यालय प्रधान द्वारा पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि के गबन का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत कन्या मध्य विद्यालय नरोत्तमपुर सीआरसीसी के समन्वयक विमल कुमार हिमांशु ने बीडीओ सूर्यगढ़ा राजदेव प्रसाद रजक […]

लखीसराय/ कजरा: जिले के कजरा शिक्षांचल अंतर्गत मध्य विद्यालय घोघी कोड़ासी संथाली टोला सुअरकौल में नक्सली से मैनेज के नाम पर विद्यालय प्रधान द्वारा पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि के गबन का मामला प्रकाश में आया है.

इस बाबत कन्या मध्य विद्यालय नरोत्तमपुर सीआरसीसी के समन्वयक विमल कुमार हिमांशु ने बीडीओ सूर्यगढ़ा राजदेव प्रसाद रजक को चौरा राजपुर पंचायत के मुखिया संतोष कोड़ा द्वारा अनुशंसित आवेदन दिया है.

इसकी प्रतिलिपि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सीताराम सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी लखीसराय एवं जिला पदाधिकारी लखीसराय को प्रेषित की गयी है. समन्वयक विमल कुमार हिमांशु ने बताया कि बीडीओ द्वारा उन्हें 27 दिसंबर को उक्त विद्यालय में पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि वितरण कार्य के अनुश्रवण के लिए नामित किया गया था. जब वे निर्धारित तिथि एवं समय पर सुबह 9:40 बजे विद्यालय पहुंचे, तो छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि वितरण की कोई व्यवस्था नहीं थी. जब अनुश्रवण के लिए गये समन्वयक श्री हिमांशु ने विद्यालय प्रधान योगेंद्र प्रसाद मेहता से मामले की जानकारी लेनी चाहिए, तो विद्यालय प्रधान ने समन्वयक के साथ अभद्र व्यवहार किया. समन्वयक ने बताया कि विद्यालय प्रधान ने उन्हें बताया कि नक्सलियों से मैनेज करना पड़ता है. बाद में समन्वयक द्वारा मोबाइल पर मामले की जानकारी पंचायत के मुखिया को दी गयी. मुखिया ने विद्यालय पहुंच मामले की जानकारी ली. समन्वयक विमल कुमार हिमांशु के मुताबिक मुखिया ने उनके आवेदन पर मामले में अनुशंसा की है. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक विद्यालय में छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि में स्थानीय पदाधिकारियों की मिली भगत से व्यापक पैमाने पर लूट खसोट की जाती है.

मांगा जायेगा स्पष्टीकरण : बीइओ

इस संबंध में बीइओ कजरा सीताराम सिंह ने बताया कि समन्वयक श्री हिमांशु की शिकायत के आलोक में विद्यालय प्रधान योगेंद्र प्रसाद मेहता से पूछताछ की गयी. एचएम ने बताया कि उन्होंने कुछ छात्रों के बीच राशि का वितरण किया है. बाद में माहौल प्रतिकूल होने की वजह से राशि वितरण का कार्य अधूरा रह गया है. अगली तिथि को विद्यालय के छात्रों के बीच छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि वितरण की हिदायत दी गयी है. विद्यालय प्रधान से राशि वितरण की पंजी एवं सीडी की मांग की गयी है. विद्यालय प्रधान द्वारा अनुश्रवण के लिए गये समन्वयक के साथ बदसलूकी किये जाने के मामले में पूछे जाने पर बीईईओ ने बताया कि विद्यालय प्रधान योगेंद्र मेहता से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें