17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनी लखीसराय की नियति

लखसीराय : लखीसराय शहर के लिए जाम नियति बन चुका है. मुख्य सड़क की एक ओर किऊल नदी तथा दूसरी ओर घनी आबादी है. वहीं यह सड़क मुंगेर व मोकामा से जमुई, सिकंदरा एवं शेखपुरा जाने का मुख्य मार्ग भी है. लेकिन इस मार्ग के लिए समुचित ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं रहने से इस […]

लखसीराय : लखीसराय शहर के लिए जाम नियति बन चुका है. मुख्य सड़क की एक ओर किऊल नदी तथा दूसरी ओर घनी आबादी है. वहीं यह सड़क मुंगेर व मोकामा से जमुई, सिकंदरा एवं शेखपुरा जाने का मुख्य मार्ग भी है.
लेकिन इस मार्ग के लिए समुचित ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं रहने से इस सड़क पर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. लोग रोज-रोज के जाम से परेशान हैं. उन्होंने जिले के वरीय अधिकारियों से जाम से निजात दिलाने की मांग की है.
ऑटो चालकों की मनमानी भी जाम का कारण
शहर वासियों को मानें तो इस सड़क पर मुख्य रूप से पांच जगहों पर वाहन चालकों द्वारा वाहनों को अव्यवस्थित तरीके तरीके से लगाने के कारण जाम की स्थिति बनती है. चितरंजन मार्ग मोड़, स्टेशन मोड़, पंजाबी मुहल्ला गली मोड़, पचना रोड मोड़ तथा स्टेट बैंक मोड़ पर जाम आम है. स्टेशन रोड मोड़ तथा पंजाबी मुहल्ला मोड़ की स्थिति काफी दयनीय है. इन दोनों जगहों से विद्यापीठ चौक तथा कोर्ट जाने के लिए ऑटो खुलता है.
दोनों जगहों से अंदर की ओर ऑटो के लिए स्टैंड बने होने के बावजूद ऑटो चालकों द्वारा मुख्य मार्ग पर ही ऑटो को घुमाने की वजह से जाम की स्थिति बनती है. प्रशासन को भी इसकी जानकारी रहती है. इसके बावजूद इस पर रोक लगाने की दिशा में विशेष कदम नहीं उठाया जाता. सूत्रों की मानें तो कुछ समय पूर्व स्टेशन मोड़ पर एक ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रहती थी, लेकिन पुलिस बल की कमी की वजह से कुछ समय से उसे भी हटा दिया गया है.
स्कूलों की छुट्टी के समय लगता है जाम
सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूल से छुट्टी के समय होती है. यह शहर के प्रमुख स्कूल बालिका विद्यापीठ एवं डीएवी स्कूल की बसों के निकलने का समय होता है. उस समय जाम लगना अवश्यंभावी है. ट्रैफिक पुलिस के लिए स्कूल बसों को मुख्य बाजार से निकालना काफी मुश्किल हो जाता है. जबकि अन्य स्कूलों के बच्चों की वजह से सड़क पर पहले से ही भीड़ बढ़ी रहती है.अगर इस मार्ग पर कभी कोई वाहन खराब हो जाये, तो पूरा दिन जाम लग जाता है. ट्रैफिक पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है. पिछले बुधवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें