Advertisement
अपहृत किसान का शव मिला
चानन : सोमवार की रात जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के भंडारी कटौना गांव निवासी 60 वर्षीय सिंघेश्वर मंडल का अपहरण अपराधियों ने उस समय कर ली थी जब वे अपने खलिहान में सोये थे. अपहरणकर्ताओं ने घटनास्थल पर एक चिट्ठी भी छोड़ी थी जिसमें 10 लाख की फिरौती की मांग की गयी थी. […]
चानन : सोमवार की रात जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के भंडारी कटौना गांव निवासी 60 वर्षीय सिंघेश्वर मंडल का अपहरण अपराधियों ने उस समय कर ली थी जब वे अपने खलिहान में सोये थे. अपहरणकर्ताओं ने घटनास्थल पर एक चिट्ठी भी छोड़ी थी जिसमें 10 लाख की फिरौती की मांग की गयी थी.
इसमें कहा था कि पुलिस को सूचना दी, तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें. गुरुवार की सुबह चानन थाना के कुंदर गोपालपुर सीमा पर खजुरिया बहियार के नदी किनारे एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव देखा गया. उसके सिर पर वार कर घायल कर दिया गया था. गमछे के छोर से गले में फंदा लगा दिया था. जानकारी के अनुसार, मृत सिंघेश्वर मंडल कोल फील्ड कोलियरी से वर्ष 2009 में सेवानिवृत्त हुए थे. फिलहाल घर पर ही खेती करते थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों की नजर उनकी रिटायरमेंट में मिली रकम पर ही थी. शायद इसीलिए 10 लाख रुपये की मांग की थी. रुपये नहीं मिलने पर बुधवार को सिंघेश्वर मंडल की हत्या कर लाश चानन थाना के कुंदर बहियार में छोड़ गये.
घटना की सूचना मिलते ही चानन थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. इसकी सूचना जमुई पुलिस को दी. कुछ देर बाद गिद्धौर थाना, जमुई थाना एवं मलयपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मलयपुर थानाध्यक्ष ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement