25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे में केआरके से स्टेशन

लखीसराय : बुधवार की अहले सुबह बालू लदा ट्रक लखीसराय रेलवे स्टेशन के समीप मुख्य सड़क पर खराब हो गया. इस जाने के कारण मुख्य सड़क पर दिन भर जाम लगा रहा. वहीं जाम के कारण विद्यालय जाने में छात्रों व कार्यालय कर्मियों को परेशानी हुई. बाजार में खरीदारी करने वाले आम लोगों को काफी […]

लखीसराय : बुधवार की अहले सुबह बालू लदा ट्रक लखीसराय रेलवे स्टेशन के समीप मुख्य सड़क पर खराब हो गया. इस जाने के कारण मुख्य सड़क पर दिन भर जाम लगा रहा. वहीं जाम के कारण विद्यालय जाने में छात्रों व कार्यालय कर्मियों को परेशानी हुई. बाजार में खरीदारी करने वाले आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
जाम के कारण वाहन रेंग रहे थे. केआरके उच्च विद्यालय से स्टेशन तक पहुंचने में दो घंटे से अधिक समय लग रहा था. जबकि उक्त स्थान तक पहुंचने में यात्रियों को केवल पांच मिनट का समय लगता है. खराब पड़े बालू लदे ट्रक को सड़क से हटाने के लिए पुलिस प्रशासन दिन भर लगा रहा. लेकिन शाम तक ट्रक को हटाया नहीं जा सका था.
जाम से फिर परेशान रहा शहर
आये दिन शहर की मुख्य सड़कों पर जाम का नजारा आम है. बुधवार को भी मुख्य सड़क पर जाम रहने के कारण स्कूली बच्चों व आम जन को काफी परेशानी हुई. बुधवार की अहले सुबह रेलवे स्टेशन के समीप एक ट्रक के खराब हो जाने के बाद तो दिन भर जाम का सिलसिला जारी रहा. सुबह में नो इंट्री लगने के कारण बड़े वाहनों का दबाव शहर पर कम रहा लेकिन फिर भी जाम की समस्या विकराल बनी रही. सुबह में जिला मुख्यालय स्थित कई विद्यालयों के वाहन जाम में फंसे रहे जिससे स्कूली बच्चे देर से विद्यालय पहुंचे. वहीं कार्यालय जाने वाले व अन्य कार्यो से बाजार पहुंचने वाले इस समस्या से जूझते नजर आये. दिन भर जाम रहने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिस पदाधिकारी व जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
इसी बीच दोपहर बाद लगभग 3 बजे एक टूरिस्ट बस के जाम में फंस जाने के कारण चंद कदमों की दूरी तय करने में चार पहिया वाहन तो दूर, साइकिल लेकर चलने वाले छात्र-छात्र के अलावे अन्य लोग परेशान रहे. रेलवे पुल के नीचे ही जाम लगने के कारण वहां से कोई दूसरा रास्ता नहीं होने के कारण कई बाइक सवार भी घंटों जाम में फंसे रहे. कुछ बाइक सवार किऊल नदी में बने अस्थायी व कच्ची सड़क का सहारा लेकर गढ़ी मोड़ से निकल कर एन एच 80 पहुंचे. वहीं शहर में ही अन्य स्थानों तक पहुंचने वाले लोग जाम में फंसे रहे. हालांकि इस दौरान यातायात व्यवस्था संभाल रहे पुलिस जवान काफी परेशान दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें