12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खंडहर में तब्दील हो गयी गोशाला

बड़हिया : साधन संपन्न श्री रामाश्रय गोशाला ट्रस्ट बड़हिया अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है. 84 बीघा जमीन के बीच बने इस गोशाला में कई दशक से एक भी गाय नहीं है. इसका विशाल भवन खंडहर में तब्दील हो गया है. परिसर में जंगली घास और वृक्ष उग आये हैं. इतनी जमीन के […]

बड़हिया : साधन संपन्न श्री रामाश्रय गोशाला ट्रस्ट बड़हिया अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहा है. 84 बीघा जमीन के बीच बने इस गोशाला में कई दशक से एक भी गाय नहीं है. इसका विशाल भवन खंडहर में तब्दील हो गया है. परिसर में जंगली घास और वृक्ष उग आये हैं. इतनी जमीन के बावजूद इसकी कमाई का कोई लेखा-जोखा नहीं है.
विदित हो कि बड़हिया निवासी स्व रामाश्रय बाबू ने 29 नवंबर 1955 को गोशाला ट्रस्ट की स्थापना की थी. साथ ही अपनी 84 बीघा जमीन दान में दी थी. तत्कालीन बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह ने श्री रामाश्रय गोशाला बड़हिया का शिलान्यास किया था. उन्नत नस्ल के सांढ़, बीमार गाय आदि के पालन के लिए गोशाला की स्थापना की गयी थी. शुरुआती दिनों में इस गोशाला में कई मवेशी का पालन होता है. संस्थापक ने श्री रामाश्रय गोशाला बड़हिया ट्रस्ट के संचालन के लिए पदेन अनुमंडलाधिकारी को ट्रस्ट का अध्यक्ष मनोनीत कर दिया था.
शेष ट्रस्ट के सदस्यों में रामाश्रय बाबू, रामरिझन प्रसाद सिंह, अधिवक्ता विश्वनाथ बाबू, केदारनाथ कानोडिया, दशरथ बाबू, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, गौरी शंकर सिंह, धीरज सिंह, अविनाश चंद्र शर्मा आदि को मनोनीत किया था. 1963 में रामाश्रय बाबू का निधन हो गया. संस्थापक सदस्य अविनाश चंद्र शर्मा के अतिरिक्त सभी ट्रस्टी का निधन हो चुका है. बाद में अनुमंडलाधिकारियों ने इस ट्रस्ट में रुचि लेना बंद कर दिया. अब अविनाश चंद्र शर्मा के जिम्मे ही ट्रस्ट की जमीन और गोशाला है. गोशाला खंडहर में तब्दील हो चुका है. अब यहां एक भी गाय नहीं है. हालांकि 3 अक्तूबर 2008 को पदेन अनुमंडलाधिकारी एसएन झा ने इस ओर पहल की थी. गोशाला का 38 बीघा चार कट्ठा जमीन एक लाख 61 हजार रुपये की खुली बोली से नीलाम की गयी. 1963 से 2008 तक की आमदनी का लेखा जोखा नहीं है.
बहरहाल श्री रामाश्रय गोशाला बड़हिया ट्रस्ट के पदेन अध्यक्ष सह अनुमंडलाधिकारी अंजनी कुमार द्वारा लखीसराय गोशाला ट्रस्ट की स्थिति का जायजा कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द उचित कदम उठाया जायेगा. गोशाला ट्रस्ट को अपने उद्देश्य से भटकने नहीं दिया जायेगा. इसे फिर से बहाल किया जायेगा. व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें