28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ साल में भी पूरा नहीं हो सका सड़क निर्माण

लखीसराय : जिले में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनायी जाने वाली कई सड़कें अब भी अधूरी हैं. इससे संबंधित कई गांव के लोग आज भी मुख्यालय से जुड़ने की आस लगाये हुए हैं. 2014-15 के लिए चार सड़कों का निर्माण होना था. इनमें बड़हिया प्रखंड के एनएच 80 से दरियापुर, सदर प्रखंड […]

लखीसराय : जिले में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनायी जाने वाली कई सड़कें अब भी अधूरी हैं. इससे संबंधित कई गांव के लोग आज भी मुख्यालय से जुड़ने की आस लगाये हुए हैं. 2014-15 के लिए चार सड़कों का निर्माण होना था.

इनमें बड़हिया प्रखंड के एनएच 80 से दरियापुर, सदर प्रखंड के भोला टोला से लोदिया, रामगढ़ चौक प्रखंड के रामनगर से शरमा एवं इसी प्रखंड के सतसंडा से खैरमा तक के सड़कों का निर्माण होना था. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इनमें से लोदिया एवं दरियापुर की सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है, और शेष में कार्य जारी है. इसी वर्ष 6 जून को रामगढ़ चौक प्रखंड के शाहनगर पथ की मंजूरी मिली है.
70 लाख रुपये से ज्यादा की राशि से बनने वाले इन सड़कों का निर्माण एजेंसी के द्वारा एक वर्ष में पूरा किया जाना है, तथा अगले पांच वर्षों तक मरम्मत का कार्य एजेंसी के हाथों में रहता है. लेकिन जिले की कई स्वीकृत सड़कों का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका है. सड़कों की जानकारी के लिए बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. स्थानीय ग्रामीण एजेंसी व विभाग की मदद से लीपापोती का आरोप लगाते हैं. जबकि विभाग ऐसी सड़कों के पुनर्निर्माण की बात कहता है.
* होगी नयी निविदा
जिले के हलसी प्रखंड का गेरूआ पुरसंडा पथ निर्माणाधीन है. इस सड़क की स्वीकृति मिले 8 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन आज तक निर्माण पूरा नहीं हो सका है. विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ऐसी सड़कों की दोनों तरफ नाली बना कर ढक्कन देने का प्रावधान है.
परंतु मिथिला कंस्ट्रक्शन के अधीन बनने वाले इन सड़कों के निर्माण कार्य में नाली पर ढक्कन नहीं लगाये जाने से छोटी-बड़ी घटनाएं घटित हो रही हैं. वहीं गांव के बाहरी इलाके में अब भी निर्माण नहीं हो सका है. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गेरूआ पुरसंडा सड़क को विभाग द्वारा अलग रखा गया है. नये निविदा के आधार पर कार्य पूरा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें