लखीसराय : जिले के पर्यटन स्थलों को भारत के मानचित्र पर लाने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि लखीसराय का तीव्र विकास हो सके. जिले के विकास के लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा. उक्त बातें मुंगेर लोक सभा क्षेत्र के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने जिले के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कही
समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में शुक्रवार को समारोहपूर्वक जिला स्थापना दिवस मनाया गया. सांसद ने कहा कि लखीसराय जिले ने शिक्षा जगत में अपनी पहचान बनायी है. यहां के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं देश के कोने-कोने में अपना नाम रोशन कर रहा हैं. छोटे-छोटे बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं. इसे सजग रखने में माता पिता की अहम भूमिका होती है.
जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिस तरह से जिले के लोगों ने स्थापना दिवस पर उत्साहपूर्वक अपनी अच्छी भूमिका निभाई है, यह उनके मातृभूमि प्रेम को दरसाता है. सभी लोग बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि कम समय में ही जिस तरह स्थापना दिवस पर लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम को सफल बनाया है, इसे भुलाया नहीं जा सकता. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय केआरके उच्च विद्यालय के मैदान से प्रगति मार्च निकाल कर हुई. मार्च गांधी मैदान जाकर समाप्त हुआ. गांधी मैदान में पौधरोपण किया गया. उसके बाद डीआरडीए सभागार में सेमिनार व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
संध्या में स्थानीय केआरके मैदान में लोकप्रिय भोजपुरी गायक आलोक कुमार एवं उनकी मंडली के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर अनुमंडलाधिकारी अंजनी कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष नीलम देवी, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष रासपति पांडेय, जिप सदस्य महेंद्र यादव, शिवरंजन सिंह उर्फ लाला बाबू, प्रखंड प्रमुख सियाराम सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, विपिन सिंह, रामानंद मंडल आदि मौजूद थे.
– जिला स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन
* जिलाधिकारी ने दिखायी प्रगति मार्च को हरी झंडी
* मार्च समाप्ति के बाद गांधी मैदान में किया गया पौधरोपण
* वाद-विवाद प्रतियोगिता व सेमिनार आयोजित
* सुर संग्राम विजेता लोक गायक आलोक कुमार ने बांधा समां