अलीगंज : प्रखंड क्षेत्र के +2 जनता उच्च विद्यालय अलीगंज के प्रांगण में शिक्षा मिशन 2013 के तहत चयनित पांच पंचायतों के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण झा ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया.
श्री झा ने सभी नियोजित शिक्षकों को निर्देष देते हुए कहा कि अविलंब नियमित शिक्षकों को प्रभार दे दें. म्शिक्षकों को रंगीन चौक का उपयोग करने का निर्देश दिया. वहीं मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार के द्वारा नियमित शिक्षक को प्रभार नहीं दिये जाने की शिकायत पर फटकार लगाते हुए बीइओ को इनसे अविलंब चार्ज अभिलंब दिलाने को कहा.
कार्यशाला में प्रखंड साधन सेवी पंकज कुमार सिन्हा के उपस्थित नहीं रहने पर बीइओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देष दिया. बैठक में श्री झा ने शिक्षकों को निर्देष देते हुए कहा कि बिना जानकारी दिये हुए विद्यालय नहीं छोड़े नहीं तो उनपर कार्रवाई की जायेगी. सभी शिक्षक 9 से 3 विद्यालय में पढ़ाने का कार्य करें. एक घंटा सभी शिक्षक आपस में बैठकर पढ़ाये गये विषयों की समीक्षा करें.
साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के सभी पंचयतों में एक माडल विद्यालय होगें जो सभी सुविधाओं से लैस होगें. अन्त में सभी शिक्षकों ने गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा व समय पर विद्यालय आने का संकल्प लिया. मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश्वर महतों के अलावे सभी विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिका उपस्थित थे.