Advertisement
दो पक्षों के बीच तनाव बरकरार
सूर्यगढ़ा : थाना क्षेत्र के निस्ता गांव के समीप किऊल नदी में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है. रविवार को पुलिस संरक्षण में मत्स्यजीवी सहयोग समिति द्वारा उक्त घाट में मछली मारने का ग्रामीणों ने विरोध किया. इस दरम्यान ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव भी किया गया, जबकि पुलिस […]
सूर्यगढ़ा : थाना क्षेत्र के निस्ता गांव के समीप किऊल नदी में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है. रविवार को पुलिस संरक्षण में मत्स्यजीवी सहयोग समिति द्वारा उक्त घाट में मछली मारने का ग्रामीणों ने विरोध किया.
इस दरम्यान ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव भी किया गया, जबकि पुलिस कदम उठाये जाने की बजाय आत्मरक्षा के मूड में नजर आयी और शीघ्र वहां से लौट गयी. चार दिसंबर को भी यहां के दशनिया घाट जल कर में मछली मारने के सवाल पर 50 राउंड से अधिक गोलीबारी हुई थी. दशानिया घाट की बंदोबस्ती मत्स्यजीवी सहयोग समिति सूर्यगढ़ा के नाम है. सूत्रों की मानें तो निस्ता गांव के समीप किऊल नदी घाट में मछली मारने को लेकर वर्षो से दो गुटों में टकराव होता रहा है.
वर्ष 2012 में इसी विवाद को लेकर निस्ता गांव में सीताराम यादव को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मत्स्यजीवी सहयोग समिति द्वारा जल कर में मछली की लूट की जाती है जिससे तनाव बना रहता है. रविवार को भी पुलिस संरक्षण में मत्स्यजीवी सहयोग समिति द्वारा निस्ता घाट में मछली मारा जा रहा था.
स्थानीय सैकड़ों महिला, पुरुष एवं बच्चे वहां जमा हो गये. वे घाट में मारे गये मछली लेना चाह रहे थे. रोकने पर इनमें शामिल शरारती तत्वों ने पुलिस पर पत्थर फेंका. उक्त जल कर में दियारा क्षेत्र के अपराधियों की भी सक्रियता बतायी जाती है. इनका सहयोग मत्स्यजीवी सहयोग समिति के द्वारा मछली मारने में लेते रहे हैं. एक सप्ताह पूर्व भी हुई गोलीबारी में इन्हीं अपराधियों की सक्रियता बतायी जाती है. इस बाबत पूछे जाने पर सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष रामविलास ने बताया कि रविवार को निस्ता घाट में पुलिस संरक्षण में मछली मारने का कार्य किया गया. पुलिस पर रोड़ेबाजी के सवाल पर उन्होंने बताया कि दो बच्चे ने पत्थर उठा कर फेंक दिया था.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
एसपी अशोक कुमार ने बताया कि निस्ता में रविवार को पुलिस संरक्षण में मछली मारा गया. तीन-चार दिन बाद मजिस्ट्रेट की देखरेख में वहां मछली मारने का कार्य किया जायेगा. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निबटेगी. पुलिस पर पथराव किये जाने के मामले में उन्होंने बताया कि उन्हें ऐसी जानकारी नहीं है और न ही संबंधित थानाध्यक्ष ने उन्हें इसकी जानकारी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement