लखीसराय : जिले के बड़हिया बाजार में ट्रक का गुल्ला टूटने से सड़क जाम की स्थिति बनी हुई है. बड़हिया बाजार स्थित एनएच 80 में बड़े-बड़े गड्ढे की वजह से आये दिन ट्रक और ट्रैक्टर का गुल्ला टूट जाता है.
इससे सड़क जाम होता है. शनिवार अहले सुबह बड़हिया थाना के पास जर्जर सड़क पर लखीसराय ओर से बालू लाद कर आ रहे ट्रक संख्या जेएच 12 सी/2804 का गुल्ला टूट गया. इससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया. इससे सड़क संकरी हो गयी.
अप और डाउन दिशा के वाहन धीरे-धीरे निकल रहे हैं. कई बार जाम हुआ. पूजा व परीक्षा को लेकर बड़हिया में रही भीड़ लखीसराय. शनिवार को मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर बड़हिया में विशेष पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही. महिला कॉलेज बड़हिया में इग्नू परीक्षा केंद्र होने के कारण दूर दराज से परीक्षार्थियों का भी आगमन हुआ.
इस वजह से बड़हिया रेलवे स्टेशन परिसर, लोहिया चौक, श्री कृष्ण चौक, बड़हिया बाजार, महिला कॉलेज, मां बाला त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर आदि में गहमागहमी बनी रही. मंदिर परिसर में पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने मन्नत मांगी.
आतंकी हमले की निंदा लखीसराय. आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल व अन्य जवानों की हत्या की बड़हिया के लोगों ने निंदा की है. सुबोध सिंह, शंभु कुमार, महेश्वरी सिंह, ओंकार प्रसाद, मुन्ना पासवान आदि ने कहा कि सीमा पार से आतंकी हमला कायरता है. इस मुद्दे का हमारे देश के नेताओं को स्थायी समाधान निकालना चाहिए.