प्रतिनिधि, लखीसराय मंगलवार को जिले के बड़हिया प्रखंड के शहजादपुर गांव के पास हरुहर नदी में मछली मार रहे मछुआरे और स्थानीय किसानों के बीच विवाद का मामला प्रकाश में आया है. विवाद में गोलीबारी की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार हरुहर नदी में मछली मारने का ठेका लेने वाले मछुआरे लगभग दो सौ की संख्या में दर्जनों नाव पर सवार होकर महाजाल से मछली मारने गये हुए थे. उसी समय नदी में स्थानीय लोग भी मछली मार रहे थे.
मछुआरों को देख स्थानीय लोग भागने लगे, जिसका मछुआरों ने पीछा किया जिस क्रम में मछुआरों एवं स्थानीय लोगों के बीच झड़पें भी हुई. झड़प होने के बाद स्थानीय लोग भाग खड़े हुए. इस दौरान स्थानीय लोगों की ओर से चार राउंड गोली चलाये जाने की सूचना है. उसके बाद लगभग दो घंटे तक मछुआरों ने वहां की स्थिति का आकलन किया, जहां उन्हें ग्रामीणों द्वारा मछली मारे जाने का संकेत मिला. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर उन्होंने घटनास्थल जाकर जानकारी ली तो मछुआरों ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा मछली लुटने के लिए दहशत पैदा करने उद्देेश्य से एक-दो राउंड गोली चलायी गयी, जब वे वहां पहुंचे तो माहौल सामान्य हो चुका था.