सूर्यगढ़ा : बाजार में एनएच 80 किनारे छोटे-बड़े वाहनों के अवैध ठहराव पर पूर्णत: अंकुश लगाया जायेगा. पुलिस निरीक्षक सूर्यगढ़ा केएन पासवान ने बताया कि पुलिस द्वारा सघन अभियान चला कर बाजार में वाहनों के ठहराव को रोका जायेगा. उन्होंने बताया कि सोमवार को थाना परिसर में इसको लेकर बुद्धिजीवियों व पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है. मालूम हो कि सूर्यगढ़ा बाजार में एनएच पर तीन अवैध वाहन स्टैंड वर्षो से संचालित हो रहा है.
इसके अलावा रिक्शा, टमटम, ठेला सहित छोटे-बड़े वाहनों के ठहराव के कारण बाजार में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि चैंबर द्वारा वर्षो से इस तरह की मांग की जाती रही है.
सूर्यगढ़ा बाजार में बाजार से बाहर वाहन स्टैंड, सब्जी मंडी, मछली बाजार आदि की व्यवस्था किये जाने की मांग चैंबर द्वारा की जाती रही है. उन्होंने सूर्यगढ़ा बाजार में वाहनों के अवैध ठहराव को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासनिक सहयोग करने की अपील की. प्रशासन से नव निर्मित फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने सहित अन्य मामले में भी अमल का अनुरोध किया है. इधर रविवार को स्थानीय पुलिस द्वारा बाजार में अभियान चला कर अवैध ठहराव को रोका गया.