सूर्यगढ़ा : स्थानीय बाजार में रविवार को स्वच्छ सूर्यगढ़ा स्वस्थ सूर्यगढ़ा अभियान के तहत युवाओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया. सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार, गोपाल मधुकर, निर्भय अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल आदि की देखरेख में अभियान के तहत युवाओं ने महावीर चौक से यूको बैंक सूर्यगढ़ा तक एनएच 80 पर बिखरे कचरे की साफ -सफाई की.
इसमें युवाओं द्वारा कचरे को उठा कर ठेला व ट्रैक्टर द्वारा बाजार से बाहर फेंका गया. सफाई अभियान में शामिल प्रेम कुमार ने बताया कि स्थानीय युवाओं का संगठन सफाई व्यवस्था के साथ अन्य समस्याओं के समाधान का भी प्रयास करेगा. फिलहाल इसे संगठन का रूप देकर कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए एक सप्ताह पूर्व बैठक भी हुई जिसमें सूर्यगढ़ा बाजार में कूड़ेदान लगाने पर विचार विमर्श किया गया.
उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को युवाओं के द्वारा सफाई अभियान चलाया जायेगा. दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों से मिल कर अभियान को सफल बनाने एवं जहां-तहां गंदगी नहीं फैलाने की अपील की जायेगी. अभियान में संतोष कुमार अजय, मनीष, मो. जाकिर, मंटू, विकास, मोनू केडिया, ब्रजेश, प्रेमानंद, मोहित, मुरारी साह, अमित, प्रेम राय, सोनू, प्रवीण आदि शामिल थे.