17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला

लखीसराय. एमडीएम योजना विद्यालयों में लूट-खसोट का जरिया बन कर रह गया है. विद्यालयों में बच्चों की अधिक उपस्थिति दिखा कर राशि की बंदरबाट की शिकायत आम हो चली है. इधर जिले के कजरा शिक्षांचल अंतर्गत मध्य विद्यालय रामपुर चौकरा में शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय के कार्यालय कक्ष में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों […]

लखीसराय. एमडीएम योजना विद्यालयों में लूट-खसोट का जरिया बन कर रह गया है. विद्यालयों में बच्चों की अधिक उपस्थिति दिखा कर राशि की बंदरबाट की शिकायत आम हो चली है. इधर जिले के कजरा शिक्षांचल अंतर्गत मध्य विद्यालय रामपुर चौकरा में शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्यालय के कार्यालय कक्ष में ताला जड़ दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय प्रधान सरिता कुमारी ने एमडीएम की थाली ही गायब कर दी है. ग्रामीणों ने एमडीएम की गुणवत्ता निम्न होने की भी शिकायत की. ग्रामीण विद्यालय प्रधान को हटाने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर बीइइओ कजरा सीताराम सिंह, शिक्षांचल कार्य देख रहे पूर्व बीआरपी प्रमोद कुमार आदि ने विद्यालय जाकर मामले की जानकारी ली. ग्रामीणों को समझा-बुझा कर तीन घंटे बाद लगभग एक बजे ताला खुलवाया गया. सोहन कुमार सहित ढ़ाई दर्जन ग्रामीणों का आरोप था कि एमडीएम की 50 थाली गायब है. एमडीएम की गुणवत्ता भी निम्न है. छानबीन के क्रम में रसोइया देवी देवी, रीता देवी, पार्वती देवी, शिक्षक सुरेश रजक, मंटून रजक, रीना कुमारी, कृष्णनंदन सिंह, शीला कुमारी, निर्मला सिन्हा, संजय कुमार सिंह आदि ने बीइइओ श्री सिंह को जानकारी दी कि थाली विद्यालय में कभी खरीद कर आया ही नहीं. बीइइओ कार्यालय का कार्य देख रहे पूर्व बीआरपी प्रमोद कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रधान सरिता कुमारी से मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने थाली चोरी होने की बात कही. जबकि न इसकी कोई विभागीय सूचना दी गयी और न ही प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. कहते हैं बीइओ बीइओ सीताराम सिंह ने बताया कि वस्तु स्थिति की पूरी जानकारी जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी जायेगी. वरीय पदाधिकारी के स्तर से ही मामले में कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें