लखीसराय : बिहारमें किऊल-जमुई स्टेशन के बीच गुरुवार की देर शाम एक युवक टिक टॉक वीडियो के लिएअपनी जान देने के लिए तैयार दिखा. टिक टाॅक वीडियो बनानेको लेकरयुवक किऊल में एर्नाकुलम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इलेक्ट्रिक इंजन पर चढ़ गया. किऊल के बाद इस ट्रेन की स्टॉपेज सीधे झाझा है, लेकिन युवक के चक्कर में ट्रेन को भलुई हॉल्ट पर रोकना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार, जब यह ट्रेन मननपुर स्टेशन से गुजर रही थी, तभी वह युवक वीडियो बना लिया. जिसे देख मननपुर के स्टेशन मास्टर ने भलुई स्टेशन मास्टर राकेश कुमार को सूचना दी. जिसके बाद भलुई स्टेशन मास्टर ने ड्राइवर को वॉकीटॉकी पर इसकी जानकारी देकर व लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाया.