लखीसराय : स्थानीय नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई. जिसका शुभारंभ विद्यालय की सचिव सविता शर्मा के द्वारा मशाल को प्रज्वलित कर किया तथा मशाल जुलूस को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया. जो शहर का भ्रमण कर वापस विद्यालय में पहुंच संपन्न हुआ. जिसका नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य जोन अमुडाला कर रहे थे.
Advertisement
मशाल जुलूस निकाल खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज
लखीसराय : स्थानीय नया बाजार स्थित स्काई विजन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई. जिसका शुभारंभ विद्यालय की सचिव सविता शर्मा के द्वारा मशाल को प्रज्वलित कर किया तथा मशाल जुलूस को हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया. जो शहर का भ्रमण कर वापस विद्यालय में […]
जिसमें छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी अपनी सहभागिता निभायी. मशाल जुलूस के संपन्न होने के उपरांत बच्चों ने खेल की भावना से खेलने एवं आपस में प्यार एवं सौहार्द बनाये रखने की शपथ ली. जिसके बाद खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.
पहले दिन ग्रूप ए में जंप एंड कैच, 50 मीटर दौड़ एवं ब्रिंजल रेस का आयोजन किया गया तो ग्रूप सी में बैडमिंटन, शतरंज एवं खो-खो का आयोजन किया गया. जबकि ग्रूप-डी में म्यूजिकल चेयर, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता प्रारंभ होने के मौके पर विद्यालय की सचिव श्रीमति शर्मा ने कहा कि विद्यालय में हमेशा से पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी प्राथमिकता दी जाती रही है.
जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी अपना महत्व है. उन्होंने कहा कि मनुष्य के सर्वांगीन विकास के लिए खेलकूद भी काफी जरूरी है. विद्यालय प्राचार्य श्री अमुडाला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल कूद हमारे दिमाग तथा शरीर को सक्रिय बनाये रखने के साथ-साथ कई गंभीर बीमारियों से लड़ने में भी हमारी मदद करता है.
उन्होंने कहा कि खेलकूद मनुष्य के व्यक्तित्व के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने को खेल भावना से ही खेलने के लिए प्रेरित किया. मौके पर विद्यालय प्रबंधक मिथिलेश कुमार, नीरज कुमार, शिक्षक प्रमोद कुमार, सत्यनारायण दास, राजन झा, अंबुज कुमार, जयशंकर, अभिषेक कुमार, नैनसी, पुष्पा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement