सूर्यगढ़ा : ठंड से लोगों को फिलहाल राहत मिलता नहीं दिख रहा. लोगों को पिछले चार-पांच दिनों से दोपहर बाद दो-तीन घंटा ही हल्की धूप नसीब हो पा रहा है. सुबह और शाम ठंड का सितम जारी है. कनकनी से सबसे ज्यादा परेशानी छोटे स्कूली बच्चों को हो रही है. शीतलहर में उन्हें स्कूल जाना पड़ रहा है.
Advertisement
न्यूनतम 2 डिग्री चढ़ा, तो अधिकतम तापमान एक डिग्री लुढ़का
सूर्यगढ़ा : ठंड से लोगों को फिलहाल राहत मिलता नहीं दिख रहा. लोगों को पिछले चार-पांच दिनों से दोपहर बाद दो-तीन घंटा ही हल्की धूप नसीब हो पा रहा है. सुबह और शाम ठंड का सितम जारी है. कनकनी से सबसे ज्यादा परेशानी छोटे स्कूली बच्चों को हो रही है. शीतलहर में उन्हें स्कूल जाना […]
ऐसे में अभिभावकों को बच्चों के बीमार होने की चिंता सता रहा है. एक पखवारा के कड़ाके की सर्दी के बाद पिछले चार दिनों से धूप के बावजूद भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रहा.
शाम होते ही कनकनी बढ़ जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ जा रही है. मंगलवार को सुबह से ही इलाका ठंड की चपेट में रहा. सुबह जब लोगों की आंखें खूली तो घना कोहरा ने उनका स्वागत किया. दिन चढने तक धुंध से परेशानी बनी रही.
मंगलवार की सुबह घना कोहरा के कारण कनकनी एवं गलन से लोग परेशान रहे. दोपहर बाद लोगों को दो-तीन घंटा धूप नसीब हो पाया लेकिन धूप में कड़ापन नहीं होने के कारण लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पाया. शाम होते ही इलाका फिर शीतलहर की आगोश में समा गया.
एनरॉयर्ड फोन पर उपलब्ध गुगल आंकड़ा के मुताबिक मंगलवार को न्यूनतम तापमान में सोमवार की तुलना में 2 डिग्री सेल्सियस की बढोत्तरी दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मंगलवार की सुंबह धना कोहरा के कारण सडक एवं रेल यतायात प्रभावित रहा. दिन चढ़ने तक कोहरा छाया रहा. पूर्वाहन 11 बजे के बाद ही कोहरा कम हुआ और सडक पर यातायात सामान्य हो पाया.
इधर, सुबह घना कोहरा के कारण सडक पर वाहनों की रफ्तार थम सी गयी. हेडलाइट कें सहारे वाहन सड़क पर वाहन रेंगते नजर आये. तेज रफ्तार सर्द हवाओं के झोंकों ने लोगों को ठंड का अहसास भली-भांति कराये रखा है. दोपहर बाद आसमान में बादलों की मौजूदगी से नरम पड़े सूर्य के तेवर भी ठंडक बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement