लखीसराय : जिलेभर में बीते एक पखवारे से लगातार रह-रहकर जारी ठंड के व्यापक प्रकोप और घने कुहासों को लेकर हरी साग-सब्जियों की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, तो दूसरी ओर प्याज अब गरीबों की थाली से बिल्कुल गायब है.
Advertisement
हरी सब्जियों की आवक में कमी, दाम में हुई वृद्धि
लखीसराय : जिलेभर में बीते एक पखवारे से लगातार रह-रहकर जारी ठंड के व्यापक प्रकोप और घने कुहासों को लेकर हरी साग-सब्जियों की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है, तो दूसरी ओर प्याज अब गरीबों की थाली से बिल्कुल गायब है. इस बीच उसके इस महीने में खेसारी एवं चना के साथ के साथ चावल […]
इस बीच उसके इस महीने में खेसारी एवं चना के साथ के साथ चावल एवं रोटी खाने वाले लोगों के स्वाद भी चना एवं खेसारी के साग की कीमतों के चलते काफी दूर हो गयी. इस दौरान फूलगोभी, टमाटर, धनिया पत्ता, आदी, हरी मिर्च, लहसून एवं प्याज के कीमत बेतहाशा बढ़ने लगी है. इसके चलते आम लोगों में हरी-सब्जियों के प्रति खरीद लेने में ज्यादा अभिरुचि नहीं रही है.
गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित सब्जी मंडियों में फुलगोभी 30 से 40 रुपये प्रति पीस, टमाटर 30 से 40 रुपये प्रति किलो, मूली 30 रुपये प्रति किलो, आदी 120 रुपये प्रति किलो, लहसून 160 रुपये प्रति किलो, प्याज 80 से 100 रुपये प्रति किलो, पालक साग 10 रुपये बंडल, हरी मिर्च 40 रुपये किलो आलू 120 रुपये प्रति 5 किलो की दर से दुकानदारों के द्वारा खरीद एवं बिक्री करते पाया गया. इस दौरान खासकर मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों के गरीब परिवार में हरी साग सब्जियों का दर्शन भी काफी दुर्लभ हो गया.
महंगाई की इस कदर मार बड़ी है की आलू भी अब लोगों के किचन से काफी कम दिखने लगी है. इधर, व्यापारियों के द्वारा बताया जाता है कि पिछले एक पखवारे से भी ज्यादा दिनों से जिलेभर में ठंड का जारी कर एवं घने कोहरा को लेकर हरी सब्जियों के फसल पर बुरा प्रभाव पड़ने लगा है.
इसके चलते बाजार में सब्जियों की आगत कम हो गयी है जबकि मांग ज्यादा होने के चलते इन सभी हरी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हो गया है इसके चलते किसानों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
ठंड का प्रकोप के चलते कई किसानों के के द्वारा मटर एवं हरी साग सब्जियों को अपने-अपने खेतों से तुड़वाने तक का काम नहीं किया जा रहा है क्योंकि ठंड में काम करने वाले मजदूर भी इस काम में सक्षम नहीं दिखते हैं इसलिए मौसम का सही होते ही हरी साग-सब्जियों के नाम एवं उनकी उपलब्धता में स्थिति सामान्य हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement