खैरा : थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव से बीते 10 दिनों से लापता 10 वर्षीय सोनाली का शव बीते मंगलवार शाम थाना क्षेत्र के तरी दाबिल गांव स्थित झाड़ियों से बरामद किया गया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सोनाली के शव की शिनाख्त उसके कपड़ों से की जा सकी.
Advertisement
लापता लड़की का शव बरामद होने के बाद परिवार में मच गया कोहराम
खैरा : थाना क्षेत्र के सिंगारपुर गांव से बीते 10 दिनों से लापता 10 वर्षीय सोनाली का शव बीते मंगलवार शाम थाना क्षेत्र के तरी दाबिल गांव स्थित झाड़ियों से बरामद किया गया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सोनाली के शव की शिनाख्त उसके कपड़ों से की जा सकी. जिसके बाद देर शाम […]
जिसके बाद देर शाम से ही परिजनों में चीत्कार मच गया. सोनाली के नाना और नानी का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं मासूम सोनाली की जघन्य हत्या कर दिये जाने के बाद आस-पास के गांव में भी लोग स्तब्ध हैं तथा इस घटना से आहत हैं. घटना के बाद आसपास के लोग लगातार सोनाली के परिजनों को ढांढ़स बंधा रहे हैं.
आखिर टूट ही गयी सोनाली के वापस लौटने की आस
किसी ने सोचा भी नहीं था कि हमेशा चहकते रहने वाली सबकी चहेती सोनाली अचानक इतनी छोटी सी उम्र में कुछ इस तरह दुनिया को अलविदा कह जाएगी. 10 दिन पहले जब सब कुछ सामान्य था और वह अपने घर के बाहर खेल रही थी, इस दौरान वह रहस्यमई तरीके से लापता हो गई थी. जिसके बाद भी परिजनों ने हिम्मत नहीं हारी थी तथा उसके वापसी की आस लगाए बैठे थे.
इस दौरान गांव के ही एक युवक पर बच्ची को लापता करने का आरोप भी लगा तथा परिजनों ने उससे पूछताछ करने के अलावा आसपास के गांव में भी पूरी खोजबीन की. दर्जनों बार पुलिस पदाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया तथा अपने स्तर से लगातार उसकी बरामदगी को लेकर प्रयासरत रहे.
पर मंगलवार देर शाम जब परिजनों को यह पता चला कि तरी दाबिल से बरामद हुआ शव किसी और का नहीं बल्कि 10 वर्षीय मासूम सोनाली का ही है, उसके बाद किसी को इस घटना पर यकीन कर पाना मुश्किल हो गया.
लोग यह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर इस नन्ही सी जान की ने ऐसी कौन सी बड़ी गलती कर दी थी, जिसका खामियाजा उसे अपनी जान देकर चुकाना पड़ा. लोग यह भी जानने का प्रयास कर रहे थे कि आखिर ऐसी कौन सी बात रही होगी जिसके बाद आरोपी युवक ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया तथा बेरहमी से पहले तो सोनाली की हत्या की फिर उसका शव ठिकाने लगाने का प्रयास किया.
एफएसएल की टीम कर रही हत्याकांड की जांच : लापता सोनाली हत्याकांड मामले की जांच को लेकर फॉरेंसिक टीम खैरा बुलाया गया है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि मृतक की शिनाख्त वैज्ञानिक तरीके से कराई जा सके, इसके लिए जरूरी है कि उसके शव का डीएनए टेस्ट कराया जाए.
इसे लेकर एफएसएल की टीम को इसकी सूचना दी गई है, साथ ही हत्याकांड की रिपोर्ट से काफी मदद मिल सकेगी. इसे लेकर ही एफएसएल टीम को इसकी सूचना दिया गया है. उन्होंने बताया कि उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement