लखीसराय : शराब तस्करी की सूचना पर बुधवार की अहले सुबह किऊल रेलवे स्टेशन पर 22213 अप शालीमार(कोलकाता)-पटना एक्सप्रेस के रोके जाने पर जिस कोच से शराब के साथ शराब तस्करों की गिरफ्तारी की गयी उसी कोच में एक युवती अचानक बेहोश हो गयी.
Advertisement
दुरंतो एक्सप्रेस में युवती हुई बेहोश चिकित्सक ने किया इलाज
लखीसराय : शराब तस्करी की सूचना पर बुधवार की अहले सुबह किऊल रेलवे स्टेशन पर 22213 अप शालीमार(कोलकाता)-पटना एक्सप्रेस के रोके जाने पर जिस कोच से शराब के साथ शराब तस्करों की गिरफ्तारी की गयी उसी कोच में एक युवती अचानक बेहोश हो गयी. जिसकी जानकारी मिलते ही किऊल रेलवे अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ […]
जिसकी जानकारी मिलते ही किऊल रेलवे अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक कुमार ने मौके पर पहुंच कोच संख्या एस-फाइव में सफर कर रही 20 वर्षीय युवती प्रतीक्षा कुमारी की जांच की.
जिसको लेकर डॉ कुमार ने बताया कि युवती का पल्स रेशियो, हार्ट, पेट सभी सही था. बेहोश होने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा था. इस बीच ट्रेन में मौजूद यात्री एवं परिजन हंगामा भी खड़ा करने लगे. ट्रेन में यात्रियों के द्वारा हंगामा खड़ा करते देख डॉ आलोक ने युवती की जांच के उपरांत जल्द ही ट्रेन से उतर गये.
वहीं चर्चाओं के अनुसार युवती के परिजन ट्रेन में ही सफर कर रहे किसी व्यक्ति के द्वारा जादू टोना किये जाने का आरोप लगा रही थी. वहीं ट्रेन में हंगामा को देखते हुए किऊल से स्पेशल स्कॉट पार्टी को पटना भेजा गया. इधर किऊल रेल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एक यात्री दूसरे यात्री पर जादू टोना का आरोप लगा रहे थे, जिसको लेकर स्पेशल स्कॉर्ट पार्टी को ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement