लखीसराय : जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर लाइन होटल के पास एनएच 80 पर गुरुवार की रात एक अनियंत्रित ट्रक ने बरातियों से भरी एक जीप को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी़ इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक बराती घायल हो गये. टाउन थाना क्षेत्र के श्याम टोला बलुआ पर से बरातियों से भरी एक जीप अभयपुर जा रही थी.
इसी बीच रामपुर लाइन होटल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने जीप जोरदार टक्कर मार दी़ इसमें तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी, मरनेवालों में जलालपुर निवासी राम प्रवेश तांती का 10 वर्षीय पुत्र वीरु कुमार, 43 वर्षीय महेंद्र तांती तथा मुकरू तांती शामिल हैं, जबकि घायलों में ममता इमरजेंसी में 19 वर्षीय उपेंद्र कुमार, 25 वर्षीय देवश्री कुमार तथा 12 वर्षीय फुलटुश कुमार को भर्ती कराया गया है. वहीं सदर अस्पताल में मथुरा तांती, बासुदेव तांती, मुरारी कुमार तथा इंद्रदेव तांती को भर्ती कराया गया है.