लखीसराय : जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर एवं उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल की देखरेख में लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के जिला समन्वयक सचिन चौधरी के नेतृत्व में जिलेभर में इस कार्यक्रम की सफलता के लिए एवं स्थायी स्वच्छता कार्यक्रम अपनाने के लिए ओडीएफ घोषित तमाम ग्राम पंचायतों में सघन पैमाने पर प्रचार-प्रसार एवं लोगों को अस्थायी रूप से स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया जा रहा है.
Advertisement
स्वच्छ सुंदर सामुदायिक अभियान का आगाज
लखीसराय : जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर एवं उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल की देखरेख में लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के जिला समन्वयक सचिन चौधरी के नेतृत्व में जिलेभर में इस कार्यक्रम की सफलता के लिए एवं स्थायी स्वच्छता कार्यक्रम अपनाने के लिए ओडीएफ घोषित तमाम ग्राम पंचायतों में सघन पैमाने पर […]
संबंधित मामलों को लेकर उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल की अगुवायी में विगत एक नवंबर से 31 दिसंबर तक लखीसराय जिले भर को स्वच्छ सुंदर सामुदायिक अभियान के तहत सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण करवाने को लेकर प्रखंडवार कार्य योजना तैयार कर इससे संबंधित गतिविधियों को नियमित रूप से चलाया जा रहा है. डीडीसी के मुताबिक इस दौरान जिले भर के सभी 7 प्रखंडों के 80 ग्राम पंचायतों में 160 यूनिट सामुदायिक शौचालय स्थान चयन निर्माण करवाये जाने की प्रक्रिया युद्धस्तर पर जारी है.
डीडीसी के अनुसार रामगढ़ चौक में 16 यूनिट, हलसी में 20, चानन में 20, लखीसराय में 20, पिपरिया में 10, बड़हिया में 18 एवं सूर्यगढ़ा में 56 मिलाकर कुल 80 ग्राम पंचायतों में 160 यूनिट सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कराये जायेंगे. संबंधित कार्यक्रम की सफलता के लिए आगामी 15 नवंबर 2019 को अंचलवार स्थल का चयन के कार्य संपन्न किये जायेंगे.
जबकि सामुदायिक शौचालय निर्माण के कार्य आगामी 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक पूरा कर लिये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस बाबत आगामी 20 दिसंबर 2019 तक सीएससी का फोटोग्राफ एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भी जारी कर जारी कर दिये जाने का फरमान जारी किया गया है. जबकि इसके विपत्र का भुगतान आगामी 25 दिसंबर 2019 को किया जायेगा.
इन कार्यों को लेकर सीएससी का फोटोग्राफ्स एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भी कराये जायेंगे. संबंधित कार्यों की सफलता के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड स्वच्छता समन्वयक एवं एलएसबीए की संयुक्त देखरेख में स्वच्छाग्रहियों की उपस्थिति में संपूर्ण लखीसराय जिले को ओडीएफ बनाये जाने के आलोक में स्थाई स्वच्छता अपनाये जाने को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है.
विदित हो कि संबंधित मामलों को लेकर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के राज्य स्तरीय अधिकारियों की ओर से खासकर सभी गांव के महादलित एवं दलित बाहुल्य इलाकों में भौगोलिक स्थितियों के अनुरूप प्रति पंचायत दो सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया जाना है.
सामुदायिक शौचालय के निर्माण सौंदर्यीकरण एवं समुचित रखरखाव को प्रेरित करने के उद्देश्य से बीते एक नवंबर से 31 दिसंबर तक स्वच्छ सुंदर सामुदायिक अभियान का संचालन किया जायेगा. इन कार्यों के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्यकारी एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है.
इस बीच अंचलाधिकारी से जमीन का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होते ही उक्त जमीन पर सामुदायिक शौचालय निर्माण करवाने की दिशा में यथोचित कार्रवाई करेंगे. इन कार्यों की क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से भी विशेष एडवाइजरी भी जारी किये गये हैं.
इस बीच ओडीएफ घोषित लखीसराय सदर प्रखंड के खगौर ग्राम पंचायत के वृंदावन गांव में प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार रंजन, स्थानीय मुखिया नाजिका खातून, प्रखंड समन्वयक प्रणव कुमार एवं स्वच्छाग्रही मो. जाहिर सहित समाज के सभी लोगों के सहयोग, पहल पर प्रशासनिक देखरेख में गांव में शौचालय मुक्त अभियान की जन सामान्य के बीच प्रचार-प्रसार के लिए रविवार को होडिंग लगवाने का कार्य भी शुभारंभ किया गया.
समाज कल्याण एवं डीसी बिल की समीक्षा बैठक आज
लखीसराय. जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा सभागार में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में संचालित आईसीडीएस के तहत बुनियादी केंद्र बाल संरक्षण महिला हेल्पलाइन सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित आंतरिक संसाधन एवं डीसी बिल की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया है.
संबंधित बैठक की सफलता के लिए उप विकास आयुक्त विनय कुमार मंडल, अपर समाहर्ता डॉ इबरार आलम एवं आईसीडीएस डीपीओ कुमारी अनुपमा को विभागीय तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement