19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटाखे को बाय, मिठाइयां बांट कर मनायेंगे खुशियां

लखीसराय : आसमान में सतरंगी नजारे और कानों में गूंजता पटाखों का शोर, ज्योति पर्व शृंखला के महापर्व दीपावली पर यह नजारा लोगों को खूब लुभाता है, लेकिन सुख-समृद्धि के इस त्योहार की खुशी से बहुत बड़ा बड़ा तबका वंचित रह जाता है. गरीबी और लाचारी के कारण ये लोग दूर से दूसरों की खुशियां […]

लखीसराय : आसमान में सतरंगी नजारे और कानों में गूंजता पटाखों का शोर, ज्योति पर्व शृंखला के महापर्व दीपावली पर यह नजारा लोगों को खूब लुभाता है, लेकिन सुख-समृद्धि के इस त्योहार की खुशी से बहुत बड़ा बड़ा तबका वंचित रह जाता है. गरीबी और लाचारी के कारण ये लोग दूर से दूसरों की खुशियां देख मन बहला लेते हैं. हमें चाहिए कि हम अपनी खुशियों के साथ इनके घर-आंगन को भी रोशन करें.

यह संकल्प पुरानी बाजार कार्यानंद नगर स्थित प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लिया. बच्चों ने एक स्वर में कहा कि वे इस बार दीपावली इको फ्रेंडली मनायेंगे और गरीब तबके के घरों में खुशियों के दीप जलायेंगे. इस दौरान स्कूल के निदेशक रंजन कुमार ने बच्चों एवं शिक्षकों के सामने दीपावली की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की एवं बच्चों को सलाह दी कि वे पटाखे के बदले मिट्टी के दीये जलाने में, रंगोली बनाने में, पेंटिंग बनाने में दिलचस्पी लें एवं दीपावली के दिन ऐसे ही कार्यों में खुद को व्यस्त रखें.
ऐसी दीपावली मनायें जिसमें हमारे आस-पड़ोस के लोग हमारे गतिविधियों को देखकर हमसे छोटे बच्चे प्रेरणा लें बड़े लोग हमें आशीर्वाद दें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली में किसी भी परिस्थिति में हम पर्यावरण का नुकसान न करें. आज सारी दुनिया जल संकट और पर्यावरणीय प्रदूषण के संकट से जूझ रहा है. ये दोनों ही संकट मानवता के लिए बड़ा खतरा है, ऐसे में हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपने स्तर से कुछ पहल करें.
दीपावली में सैकड़ों की संख्या में दीप जलाने से एक ओर जहां हम तमसो मां ज्योतिर्गमय का संदेश देते हैं वहीं दूसरी ओर बरसात में उत्पन्न हुए लाखों हानिकारक कीट पतंगों से भी हमारी रक्षा होती है. अतः हमारा कर्तव्य बनता है कि हम पूर्णतः इको फ्रेंडली दीपावली मनायें एवं पटाखों की आवाज और इसके विषैले धुएं से अपने समाज की रक्षा कर सकें.
पटाखे जलाने में कभी-कभी भयंकर दुर्घटना हो जाती है. आग लगने की घटना, लोगों के आंखों की रोशनी जाने की घटना, बहरेपन का खतरा, हाथों के जलने का खतरा आदि कुछ ऐसी घटना है जो प्रायः दीपावली के दिन घटित होती है. इस अवसर पर बच्चों को एक विशेष पैटर्न में खड़ा किया गया, जिसमें बच्चे समृद्धि का प्रतीक चिह्न स्वस्तिक के रूप में खड़े हुए बच्चों ने मनमोहक छटा बिखेरा. बच्चों ने निदेशक को आश्वस्त किया कि वे पटाखों की खरीद के लिए अभिभावकों पर दबाव नहीं बनायेंगे.
स्वच्छ पर्यावरण के लिए हम सबको पहल करनी होगी
सुकन्या कुमारी ने कहा कि इस बार इको फ्रेंडली दीपावली मनायेंगे. इससे जहां पटाखों पर होने वाले खर्च से बचा जा सकता है, वहीं दूसरी ओर पटाखे न फोड़कर पर्यावरण को विषैली गैसों के प्रदूषण से बजाया जा सकता है.
मुस्कान कुमारी ने कहा कि स्वच्छ शुद्ध पर्यावरण ही स्वस्थ मानव जीवन में खुशहाली का संचार करता है. दीपावली दीपों का त्योहार है जो हमारे मन के अंधकार को दूर कर उजाले से उल्लासमय बना देता है.
रश्मि नंदिनी ने कहा कि पटाखों से निकलने वाली विषैली गैस का स्वास्थ्य पर घातक असर पड़ता है. इससे रासायनिक धुएं से चक्कर आना, श्वसन तंत्र प्रभावित होना, दमा, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, अनिद्रा जैसी समस्या बढ़ जाती है.
अनोखी कुमारी ने कहा कि दीपावली के अवसर पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हम सबों को ही मिल कर पहल करनी होगी. इको फ्रेंडली दीपावली मनाने के लिए हमें सभी लोगों को जागरूक करना होगा. दीपावली प्रकाश पर्व है.
आरुषि कुमारी ने कहा कि हमलोगों को दीपावली सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए, इस बार हमलोगों ने बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके से दीपों का पर्व दीपावली को मनाने का संकल्प लिया है. दीपावली पर हमलोग पटाखे नहीं जलायेंगे.
शशिधर भारती ने कहा कि इस दीपावली में पटाखे से बचने वाले रुपये से गरीब बच्चों को वस्त्र दिलायेंगे. अपने आसपास के लोगों व बच्चों को भी पटाखा व केरोसिन तेल के दीप जलाने से जो नुकसान होता है उसके बारे में जानकारी देंगे ताकि वह भी सरसों तेल के दीप जलाये और पटाखा से तोबा कर लें.
गंगेश्वर कुमार ने कहा कि यदि हर लोग इस मुहिम में साथ दें तो पर्यावरण की रक्षा हो सकती है. इस दीपावली हम अपने मुहल्ले में एक साथियों को जागरूक करेंगे की वह इको फ्रेंडली दीपावली मनायें, ताकि दीवाली पर्व को प्रदूषण मुक्त बनाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें